जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक में 10 नवंबर 2017 को 28% स्लैब में कुल 50 उत्पादों को रखने का फैसला किया गया. पूर्व में 28 फीसदी स्लैब में कुल 227 वस्तुएं थीं. जीएसटी (GST) काउंसिल की बैठक गुवाहाटी में आयोजित की गई.
जीएसटी (GST) परिषद ने शेविंग क्रीम, टूथपेस्ट, शैंपू, चॉकलेट, मार्बल आदि को 28 फीसदी टैक्स की स्लैब से हटा दिया. अब केवल 50 लग्जरी प्रोडक्ट ही 28 फीसदी टैक्स की श्रेणी में रहेंगे.
उबर ने एयर पायलट योजना हेतु नासा से समझौता किया
जीएसटी परिषद की दो दिवसीय बैठक 9 नवंबर 2017 को गुवाहाटी में शुरू हुई. जीएसटी परिषद की यह 23वीं बैठक है. बैठक में असम के वित्त मंत्री हेमंत विश्व शर्मा की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह की एकमुश्त योजना हेतु कर दरों में कटौती के सुझावों पर भी विचार किया गया.
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता वाली इस परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री शामिल हैं. देश में जुलाई 2017 से कार्यान्वित जीएसटी के तहत 1200 से अधिक वस्तुओं और सेवाओं को 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत कर की श्रेणी में लाया गया. जीएसटी के पहले तीन महीने में सरकारी खजाने को कुल मिलाकर 2.78 लाख करोड़ रुपये का संग्रहण आया है.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
पृष्ठभूमि-
विभिन्न वस्तुओं और सेवाओं के कर निर्धारण का आधार पिछले कराधार को बनाया गया है. यानि सभी वस्तुओं और सेवाओं पर कर के भार को लगभग पूर्व के स्तर पर बरकरार रखने के साथ राजस्व संग्रह तटस्थ रखने का प्रयास किया गया.
पिछले तीन-चार बैठकों में जीएसटी परिषद ने 100 वस्तुओं पर जीएसटी की दर में कमी की है. इसके तहत कर की दर को 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत और 18 प्रतिशत से 12 प्रतिशत की दर पर लाया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation