पेहोवा के नजदीक स्थित गुम्थाला गढ़ु गांव 3 सितंबर 2016 को हरियाणा का पहला वाईफाई हॉटस्पॉट गांव बना. यह सुविधा बीएसएनएल द्वारा प्रदान की गयी है.
इस सुविधा को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ से आरंभ किया.
लगभग 11,000 लोगों की आबादी वाला यह गांव अम्बाला-कैथल-हिसार रोड पर स्थित है.
बीएसएनएल हरियाणा द्वारा 238 वाईफाई स्थानों को चयनित किया गया है जहां से राज्य के 1072 स्थानों पर सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है. यह परियोजना इस वित्त वर्ष में पूरी तरह लागू की जाएगी.
सुविधा की विशेषताएं
• गांव में वाईफाई हॉटस्पॉट सुविधा बीएसएनएल के राज्य के अत्याधुनिक नेटवर्क के माध्यम से 10 एमबीपीएस की बैंडविड्थ के साथ उपलब्ध कराई जाती है.
• गांव में 10 आउटडोर और एक इंडोर एक्सेस पॉइंट दिया गया है.
• प्रत्येक पॉइंट की पहुंच 100 मीटर तक है.
• एक समय पर विभिन्न लोग डाटा उपयोग कर सकते हैं.
• गांव में 8.59 लाख रुपये की लागत से इसे लगाया गया है जिसके लिए गांव की पंचायत ने फंड प्रदान किया.
• हरियाणा की ग्राम पंचायतें डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क प्रोग्राम से जुड़ी हैं.
• हरियाणा में 6078 ग्राम पंचायतें विभिन्न चरणों में इस कार्यक्रम के तहत जोड़ी जायेंगी.
• पहले चरण में 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.
• दूसरे चरण में 24 ब्लॉकों में काम शुरू होगा जो वर्ष 2016 के अंत तक समाप्त हो जायेगा.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation