World’s largest safari park: हरियाणा सरकार गुरुग्राम में विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क स्थापित करने जा रहा है. यह घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दुबई के शारजाह जंगल सफारी का दौरा करने के बाद कही है. यह जंगल सफारी गुरुग्राम व नूंह के 10 हजार एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जायेगा.
यह सफारी पार्क, वर्तमान के सबसे बड़े सफारी पार्क संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह सफारी के आकार का पांच गुना होगा. शारजाह सफारी लगभग 2,000 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. इस तरह के प्रयास से भारत में भी विश्व स्तर की सफारी का आनंद लिया जा सकता है. जो प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में भी आगे ले जायेगा.
CM @mlkhattar visited Sharjah Jungle Safari in Dubai with Union Minister @byadavbjp.
— CMO Haryana (@cmohry) September 29, 2022
He discussed technical & infrastructural details with experts.
Haryana Govt. will setup the world's largest Safari park in 10,000 acres of Aravallis to promote tourism & wildlife conservation. pic.twitter.com/H3p9xNjwI7
क्या होगा इस सफारी पार्क में खास?
- यह सफारी पार्क क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा सफारी पार्क होगा.
- इस पार्क में एक बड़ा हर्पेटेरियम (सरीसृप और उभयचरों के लिए एक प्राणी प्रदर्शनी स्थान), एवियरी या बर्ड पार्क होगा जो यहाँ आने वाले पर्यटकों को आकर्षित करेगा.
- इसमे सभी प्रकार के जीवों के लिए अलग-अलग क्षेत्र बनाये जायेंगे. साथ ही एक अंडरवाटर व्यू वर्ल्ड भी होगा, जो टूरिस्टर को आकर्षित करेगा.
- इस सफारी के आकर्षण के केंद्र में वनस्पति उद्यान, बायोम, प्रकृति ट्रेल्स, पर्यटन क्षेत्र आदि शामिल होंगे.
जल्द शुरू होगी परियोजना:
यह सफारी परियोजना वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार और हरियाणा सरकार की एक संयुक्त परियोजना होगी. इस योजना के तहत, केंद्र सरकार परियोजना के लिए हरियाणा सरकार को अनुदान प्रदान करेगी. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अतिरिक्त वन महानिदेशक एसपी यादव को दी गई है. इसके लिए ड्रोन इमेजिंग का काम पूरा कर लिया गया है और जल्द ही गुरुग्राम और नूंह दोनों जिलों के क्षेत्र के सीमांकन की प्रक्रिया भी शुरू होगी.
सेंट्रल जू अथॉरिटी ने दी हरी झंडी:
सेंट्रल जू अथॉरिटी के अधिकारियों ने प्रस्तावित स्थलों का दौरा और इन क्षेत्रों को सफारी के रूप में डेवलप करने के लिए अपनी सहमति दे दी है. साथ ही उन्होंने नए पेड़ो को लगाने की बात कही है जिससे ध्वनि और वायु प्रदूषण रोधी बफर जोन तैयार किया जा सके. साथ ही सेंट्रल जू अथॉरिटी इसके निर्माण में तकनीकी सहायता भी प्रदान करेगा.
मुख्यमंत्री ने किया शारजाह सफारी का दौरा:
केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वर्तमान सबसे बड़े सफारी पार्क शारजाह का दौरा किया है. यहाँ से मिले अनुभव को, विश्व के सबसे बड़े जंगल सफारी के विकास में मददगार साबित होगा. सफारी पार्क शारजाह फरवरी 2022 में खोला गया था.
विश्व के सबसे बड़े सफारी पार्क के लाभ:
- जैव विविधता संरक्षण: इसके विकास से अरावली पहाड़ियों की जैव विविधता को संरक्षण मिलेगा. यह दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित सफारी पार्क होगा.पहले के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि अरावली रेंज में पक्षियों की 180 प्रजातियाँ, जलीय जानवरों और सरीसृपों की 29 प्रजातियाँ, स्तनधारियों की 15 प्रजातियाँ, और तितलियों की 57 प्रजातियाँ पाई गईं है.
- रोजगार: इस सबसे बड़े सफारी के विकास से प्रदेश में बड़े स्तर पर रोजगार का सृजन होगा. साथ ही प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी. जो प्रदेश के लिए अच्छा संकेत होगा. साथ ही जंगल सफारी योजना क्षेत्र के स्थानीय निवासियों को भी रोजगार मिलेगा.
- NCR को मिलेगा एक पर्यटन केंद्र: दिल्ली और इससे लगे एनसीआर क्षेत्र के लोगों के लिए एक पर्यटन का बड़ा केंद्र होगा यह जंगल सफारी. जहाँ लोग आकर इस सफारी को देख सकते है. साथ ही अरावली पहाड़ियों की जैव विविधता का भी आनंद ले सकते है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation