हरियाणा के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी हाल ही के आदेश के अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में गायत्री मंत्र के साथ शुरुआत की जाएगी. शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देशों में इस बात पर विशेष बल दिया गया है कि स्कूलों को अपने छात्रों को प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप कराना है.
हरियाणा शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी निर्देश
• सरकारी स्कूलों में प्रार्थना की शुरुआत गायत्री मंत्र के साथ होगी, वहीं राष्ट्रगान के साथ ही प्रार्थना खत्म होगी.
• शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों को आदेश भेजे हैं कि वो 20 मिनट की प्रार्थना में रोजाना नियमानुसार ही प्रार्थना करवाएं.
• सरकारी स्कूलों में प्रतिदिन कक्षाएं आरंभ होने से पूर्व स्कूलों में एक जैसी प्रार्थना कराई जाएगी.
• अब तक स्कूल संचालक अपनी सुविधा के अनुसार अलग-अलग प्रार्थना करवाते आए हैं तथा सभी स्कूलों में गायत्री मंत्र का पाठ भी नहीं कराया जाता है.
• स्कूलों में चयनित प्रार्थना आयोजित की जाएगी जिसमें ‘हमको मन की शक्ति देना’ शामिल हैं, लेकिन इस प्रार्थना से पूर्व गायत्री मंत्र अनिवार्य होगा.
• प्रार्थना के समय भी स्कूलों में औचक निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें देखा जाएगा कि स्कूल नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं.
वीडियो: इस सप्ताह के करेंट अफेयर्स घटनाक्रम जानने के लिए देखें
अन्य घोषणाएं
• हरियाणा के अक्षय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा कहा गया कि राज्य के सभी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाए जाएंगे ताकि बिजली की कमी को पूरा किया जा सके.
• पहले चरण में एक किलोवाट से लेकर 28 किलोवाट क्षमता के 3222 राजकीय विद्यालयों में 235.50 करोड रुपए की लागत से रूफ टॉप सोलर पावर प्रोजैक्ट लगाए जाएंगे.
• बड़े स्तर के सरकारी भवनों पर 24 मेगावाट क्षमता के रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट 137 करोड़ रुपए की लागत से लगाए जाएंगे, जिससे वार्षिक 36 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा तथा इससे सरकारी विभागों में 21.60 करोड़ रुपए बचाया जा सकेगा.
यह भी पढ़ें: शोधकर्ताओं ने ऑरोरा के रहस्यों का वैज्ञानिक कारण खोजा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation