देश की विशालतम टेलिकॉम टावर फर्म, इंडस टावर्स ने 11 अप्रैल 2016 को हेमंत कुमार रुईया को कम्पनी का मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया.
रुईया, इंडस टावर्स से पहले रिलायंस रिटेल लिमिटेड के सीएफओ थे. रिलायंस रिटेल में वे विभिन्न ब्रांड्स के साथ कार्यरत रहे इनमें रिलायंस फ्रेश, डिजिटल, ज्वेलरी, ट्रेंड्स, फुटवियर एवं रिलायंस मार्किट शामिल हैं.
रुईया ने अपने करियर की शुरुआत लार्सन एंड टुब्रो से की तथा उन्होंने आईसीआई इंडिया तथा रेक्कइट बेन्किसर में भी कार्य किया. उन्होंने एग्रो टेक फ़ूड लिमिटेड में भी सात वर्ष तक कार्य किया.
इंडस टावर्स
• यह एक स्वतन्त्र रूप से कार्यरत कंपनी है जो सभी टेलिकॉम ऑपरेटरों को सेवाएं उपलब्ध कराती है.
• इसका गठन नवम्बर वर्ष 2007 में किया गया.
• कम्पनी के देश में 15 सर्कलों में 118687 टावर हैं. इसने अब तक देश में 265606 टावरों का मालिकाना हक भी प्राप्त कर लिया है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation