मशहूर उपन्यासकार वेदप्रकाश शर्मा का 17 फरवरी 2017 को निधन हो गया. वे 62 वर्ष के थे. वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे.
वर्ष 1993 में वर्दी वाला गुंडा की पहले ही दिन देशभर में 15 लाख कॉपी बिक गई थीं.
वेद प्रकाश शर्मा के बारे में:
• वेद प्रकाश शर्मा का जन्म 6 जून 1955 को मेरठ में हुआ था.
• वेद प्रकाश शर्मा हिंदी के लोकप्रिय उपन्यासकार थे.
• उन्होंने कुल 176 उपन्यास लिखे थे.
• इसके अतिरिक्त उन्होंने खिलाड़ी श्रृंखला की फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखी.
• उन्होंने सस्ते और लोकप्रिय उपन्यासों की रचना की है.
• वेद प्रकाश शर्मा का ‘वर्दी वाला गुंडा’ सफलतम थ्रिलर उपन्यास है.
• इस उपन्यास की आजतक लगभग 8 करोड़ प्रतियाँ बिक चुकी हैं.
• भारत में जनसाधारण में लोकप्रिय थ्रिलर उपन्यासों की विश्व में यह उपन्यास ‘क्लासिक’ का दर्जा रखता है.
• वेद प्रकाश शर्मा को बचपन से ही उपन्यास पढ़ने का शौक था.
• वेद प्रकाश का लेखन जीवन भी संघर्षों से भरा रहा.
• उनके लिखे प्रारंभिक उपन्यास बिना उनके नाम के प्रकाशित हुए.
• पहली बार उपन्यास ‘आग के बेटे’ (1973) के मुख पृष्ठ पर वेद प्रकाश शर्मा का पूरा नाम छापा.
• उन्होंने वर्ष 1985 में दहेज की समस्या को अपने उपन्यास बहू मांगे इंसाफ से उठाया था.
• वेद प्रकाश शर्मा को वर्ष 1992 और वर्ष 1994 में मेरठ रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया.
• उन्हें वर्ष 1995 में नटराज अवार्ड तथा वर्ष-2008 में नटराज भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया था.
• उन्हें इसके अलावा अपने रचनाकर्म के लिए कई सम्मान मिले.
• उन्होंने तुलसी पॉकेट बुक्स नामक प्रकाशन संस्थान भी शुरू किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation