हॉकी इंडिया ने 02 सितंबर 2017 को मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस को पद से बर्खास्त करने की घोषणा की. यह निर्णय भारत की हॉकी टीम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार औसत प्रदर्शन के बाद लिया गया.
हाई परफार्मेंस निदेशक डेविड जान फिलहाल टीम के अंतरिम कोच होंगे. यह निर्णय हॉकी इंडिया की हाई परफार्मेंस और डेवलपमेंट कमेटी की तीन दिवसीय बैठक में लिया गया. भारतीय हॉकी टीम द्वारा पिछले 10 वर्षों में छह कोच बर्खास्त किये जा चुके हैं.
हॉकी इंडिया सिलेक्शन कमिटी के चेयरमैन हरबिंदर सिंह ने कहा कि भारतीय टीम के 2016 और 2017 में किये गये प्रदर्शन के आधार पर लिया निर्णय लिया गया है.
हॉकी इंडिया द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्य कोच रोलेंट ओल्टमेंस ने टीम की फिटनेस सुधारने पर काफी काम किया लेकिन टीम का प्रदर्शन आशातीत नहीं रहा. हम 2016 और 2017 में भारतीय पुरूष हॉकी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. हमारा मानना है कि एशिया में जीत सफलता का मानदंड नहीं हो सकती.
Latest Stories
- एक पंक्ति में
Current Affairs Quiz 13 अक्टूबर 2025: भारत की पहली ‘मेंटल हेल्थ एंबेसडर’ किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विजभारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी, कहाँ-कहाँ होगा स्टॉपेज, रेल मंत्री ने दिया जवाब
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्स
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation