भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 8 मई 2017 को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी.
विराट कोहली की कप्तानी में इंडियन क्रिकेट टीम आईसीसी का पहला टूर्नामेंट खेलने जा रही है.
टूर्नामेंट 1 जून 2017 से लंदन में शुरू हो रहा है. बीसीसीआई ने आम सभा की विशेष बैठक में जून में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खेलने को मंजूरी दी थी. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 1 से 18 जून तक इंग्लैंड में होगा.
टूर्नामेंट के लिए चुने गए भारतीय खिलाड़ियों कि लिस्ट:
• विराट कोहली (कप्तान)
• शिखर धवन
• रोहित शर्मा
• अजिंक्य रहाणे
• एमएस धोनी (विकेटकीपर)
• युवराज सिंह
• केदार जाधव
• हार्दिक पंड्या
• आर. अश्विन
• रवींद्र जडेजा
• मोहम्मद शमी
• उमेश यादव
• भुवनेश्वर कुमार
• जसप्रीत बुमराह
• मनीष पांडे
भारत का पहला मुकाबला 4 जून 2017 को पाकिस्तान से होगा. भारत 8 जून को श्रीलंका और 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलेगा. पाकिस्तान ने 25 अप्रैल 2017 को 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी.
भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी वर्ष 2013 में इंग्लैंड की मेज़बानी में ही यह खिताब जीता था. गौतम गंभीर, सुरेश रैना और हरभजन सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में अच्छा प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह पाने में नाकाम रहे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी सबसे अधिक दो-दो बार जीत चुकी हैं. अगर इस बार टीम इंडिया ये ट्रॉफी अपने नाम कर लेती है तो वो विश्व की सबसे सफल टीम बन जाएगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation