भारत और भूटान ने 15 जुलाई, 2020 को पश्चिम बंगाल के जयगांव और भूटान के पासाखा के बीच एक नया व्यापार मार्ग खोल दिया है. भूटान की राजधानी थिम्पू में भारतीय दूतावास ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा कि, भारत सरकार ने अहले, पसाखा में एक अतिरिक्त भूमि सीमा शुल्क स्टेशन भी खोला है.
इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, भारत के राजदूत रुचिरा कंबोज ने इस अवसर पर बात की और यह बताया कि भारत सरकार भूटान के लिए ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही के लिए अहले के माध्यम से अस्थायी पहुंच प्रदान करके बहुत खुश है.
महत्व:
इस प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नया भूमि मार्ग पासाखा इंडस्ट्रियल इस्टेट के लिए माल और औद्योगिक कच्चे माल की सुगम बनाकर भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा देगा और इससे जयगांव - फुएंटशोलिंग मार्ग पर वाहनों का आवागमन कम हो जाएगा.
भारत-भूटान संबंधों पर इस मार्ग के खुलने से पड़ेगा यह प्रभाव:
भारत की राजदूत रुचिरा कंबोज ने इस कदम के महत्व पर प्रकाश डाला और यह बताया कि, जयगांव और पासाखा के अहले के बीच यह नया व्यापार मार्ग, वर्तमान कोविड -19 के दौरान इन दोनों देशों के बीच संपर्क को सुविधाजनक बनाएगा. यह भारत और भूटान के बीच विशेष संबंधों को और मजबूत करेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि, भूटान भारत का सबसे करीबी दोस्त और साझेदार है और इन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध को देखते हुए, अहले तक पहुंचने वाले इस नये मार्ग से इन दोनों देशों के बीच व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation