भारत और दक्षिण कोरिया ने 13 अप्रैल 2016 को बंदरगाहों के विकास में सहयोग एवं आपसी सहायता हेतु समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. समझौता पत्र पर केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी एवं दक्षिण कोरिया के महासागर एवं मत्स्य मंत्री किम यंग सुक ने हस्ताक्षर किए.
• यह एमओयू बंदरगाह संबंधित मामलों में भारत और दक्षिण कोरिया के बीच सहयोग एवं आपसी सहायता से संबंधित है.
• केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 06 अप्रैल 2016 को इस एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए जहाजरानी मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी.
• एमआईएस, 2016 भारत सरकार के जहाजरानी मंत्रालय की प्रमुख पहल है, जिसका आयोजन मुंबई में 14 अप्रैल 2016 से किया जा रहा है. यह भारत के सामुद्रिक क्षेत्र में संभावित व्यवसाय अवसरों की खोज हेतु भागीदारों के लिए अनूठा मंच है.
• दक्षिण कोरिया एमआईएस, 2016 का भागीदार देश है. इसमें सम्मेलन, प्रदर्शनी एवं डेमो सत्रों का आयोजन किया जाता है.
• इस समझौते से बंदरगाहों के विकास, बंदरगाह संबंधित उद्योग, सामुद्रिक संबंधों एवं प्रौद्योगिकी को साझा करने में सहयोग प्राप्त होगा.
• बंदरगाह विकास एवं संचालन के क्षेत्रों में अनुभव, बंदरगाह विकास के क्षेत्र में निर्माण, इंजीनियरिंग एवं संबंधित पहलुओं पर जानकारियों का आदान-प्रदान किया जाएगा.
• दोनों पक्षों की इच्छानुसार बंदरगाह संबंधित निर्माण एवं इंजीनियरिंग परियोजनाओं जिसमें संयुक्त भागीदारी, बंदरगाह एवं संबंधित शिक्षा एवं प्रशिक्षण, तथा अन्य क्षेत्रों में विशेषज्ञों के आदान-प्रदान को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation