India-Australia summit: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन (India-Australia Virtual Summit) 21 मार्च 2022 को आयोजित किया जाएगा. इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मारिसन वर्चुअली मीटिंग करेंगे. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी.
आपको बता दें कि शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा घोषणा किया है. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि वे भारत के अलग अलग क्षेत्रों में 1500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा. दोनों देश साझेदारी को बढ़ावा देने हेतु ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में एक केंद्र भी बनाएंगे.
1500 करोड़ रुपये के निवेश
जानकारी के मुताबिक सम्मेलन के बाद मॉरिसन भारत में विभिन्न क्षेत्रों में 1500 करोड़ रुपये के निवेश का घोषणा करेंगे. यह ऑस्ट्रेलियाई सरकार की तरफ से भारत में अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा. भारत तथा ऑस्ट्रेलिया महत्वपूर्ण खनिजों के क्षेत्र में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे. इससे भारत को ऑस्ट्रेलिया से धात्विक कोयला एवं लिथियम हासिल करने में पहुंच बढ़ाने में सहायता मिलेगी.
दोनों देशों के बीच सहयोग
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार इस वर्चुअल शिखर सम्मेलन के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत जारी विभिन्न पहलों की प्रगति का जायजा लेंगे. यह सम्मेलन नई पहलों एवं विभिन्न क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने का रोड मैप तैयार करेगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध
बता दें कि पिछले कुछ सालों में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध बहुत ज्यादा मजबूत हुए हैं. कारोबार समेत अन्य क्षेत्रों में दोनों देश के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया ने जून 2020 में अपने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के अंतर्गत बढ़ाया था.
दोनों देशों ने लॉजिस्टिक्स सहयोग हेतु सैन्य ठिकानों तक पारस्परिक पहुंच के लिए एक ऐतिहासिक समझौते 'म्युचुअल लॉजिस्टिक्स सपोर्ट एग्रीमेंट' (एमएलएसए) पर हस्ताक्षर किए थे. यह समझौता दोनों देशों की सेनाओं को समग्र रक्षा सहयोग बढ़ाने की सुविधा के अतिरिक्त अन्य कार्यों के लिए एक दूसरे के ठिकानों का उपयोग करने की अनुमति देता है.
मलाबार नौसैनिक अभ्यास
नवंबर 2020 में और इस साल भी भारत की मेजबानी में हुए मलाबार नौसैनिक अभ्यास में ऑस्ट्रेलिया की नौसेना ने भी भाग लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation