भारत-बांग्लादेश संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास सम्प्रीति 2017 16 नवम्बर 2017 को वेलीडेशन अभ्यास के साथ समाप्त हो गया. यह संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास सम्प्रीति 2017 मिजोरम में काउंटर इनसरजेंसी एण्ड जंगल वारफेयर स्कूल, वेरेंगटे में संचालित किया गया.
दोनों देशो भारत-बांग्लादेश के मध्य सम्प्रीति श्रृंखला में यह 7 वां अभ्यास था. संयुक्त अभ्यास अभूतपूर्व तरीके से सफल रहा. इस अभ्यास से दोनों सेनाओँ के मध्य आपसी समझ को बढ़ावा देने के अतिरिक्त द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में मदद मिल सकेगी.
उद्देश्य-
संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास सम्प्रीति 2017 का उद्देश्य भारत और बांग्लादेश की सेनाओं के मध्य पारस्परिक सहयोग के पहलुओं को मजबूत बनाना और उनका विस्तार करना है.
178 वस्तुओ पर जीएसटी की परिवर्तित दर प्रभावी हुई
13 दिन तक चला संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास सम्प्रीति 2017, 06 नवम्बर 2017 को शुरू हुआ और 15-16 नवम्बर को वेलीडेशन अभ्यास के साथ समाप्त हुआ.
यह अभ्यास प्रगतिशील तरीके से चला जहां सभी भागीदार पहले एक दूसरे के संगठनात्मक ढांचे और सामरिक अभ्यास से परिचित हुए.
इसके बाद दोनों सेनाओं ने विभिन्न संयुक्त सामरिक अभ्यासों में प्रशिक्षण लिया.
वेलीडेशन अभ्यास के लिए गांव में छिपे आतंकवादियों के दृश्य का चित्रण किया गया. इसकी शुरूआत दोनों सेनाओं के कंपनी कमांडरों की संयुक्त ब्रीफिंग से की गई. इसके आधार पर सैनिकों ने गांव की घेराबंदी की.
विस्तृत current affairs
वेलीडेशन अभ्यास आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए जंगल में छापेमारी के साथ समाप्त हुआ. भारतीय और बांग्लादेशी सैनिकों ने संयुक्त रूप से शानदार रूम इंटरवेंशन ड्रिल का प्रदर्शन किया. अंतिम अभ्यास की समीक्षा बांग्लादेश सेना के मेजर जर्नल मोहम्मद मोशफिक्र रहमान और भारतीय सेना के मेजर जर्नल एम एस घूरा ने की.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation