केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 13 मई 2022 को पटवाई स्थित देश के पहले अमृत सरोवर का उद्घाटन किया. मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि रामपुर वासियों, ग्राम पंचायत वासियों, पंचायत वासियों, महिलाओं, बच्चों एवं नौजवानों को अमृत सरोवर की बधाई देता हूं, क्योंकि उनके मदद से ही अमृत सरोवर रामपुर में तैयार हो सका है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल महीने में 'मन की बात' में उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से तैयार किए गए इस पहले अमृत सरोवर की तारीफ की थी. प्रधानमंत्री मोदी ने तालाब की सफाई में जुटने वाले गांव के लोगों को बधाई भी दी थी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वो दिन दूर नहीं जब आपके अपने शहर में 75 अमृत सरोवर होंगे.
पीएम मोदी ने आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य योजना, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, बिजली, पानी, शौचालय और घरेलू सिलेंडर आदि के अंतर्गत सभी सेवाएं प्रदान की हैं. रामपुर के ग्राम वासियों के मदद एवं सहभागिता के चलते बने अमृत सरोवर की प्रशंसा प्रधानमंत्री के द्वारा की जाना एक सौभाग्य का विषय है.
यूपी: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के पहले 'अमृत सरोवर' का उद्घाटन किया@naqvimukhtar
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) May 13, 2022
WATCH: https://t.co/aE8L9T137S pic.twitter.com/LLN236omEP
आकर्षण का केंद्र
रामपुर, उत्तर प्रदेश में भारत का पहला अमृत सरोवर न केवल पर्यावरण की रक्षा और जल संरक्षण में मदद करेगा बल्कि आसपास के राज्यों के लोगों के लिए भी आकर्षण होगा.
प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर
आजादी का अमृत महोत्सव (भारत की आजादी के 75 साल) के हिस्से के रूप में, प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवर या तालाब होंगे. राज्य भर में 1,000 अमृत सरोवरों के हिस्से के रूप में, रामपुर पहले ही इस दिशा में आगे बढ़ चुका है. ग्राम पंचायत पटवाई के तालाब का काम पूरा होने के बाद अब ग्राम पंचायत सिंगन खेड़ा में सबसे ज्यादा क्षेत्रफल (1.67 हेक्टेयर) वाले तालाब का काम भी शुरू हो चुका है.
आय में होगी वृद्धि
रामपुर के गांवों का इस सरोवर के बन जाने से भूजल स्तर भी सुधरेगा. लोगों को साथ ही नौका विहार के साथ यहां की हरियाली का मजा लेने का मौका मिलेगा. सरोवर के विकास से ग्राम वासियों की आय के साधन में वृद्धि होंगे. सरोवर के विकास से ग्राम पंचायत की आय में भी वृद्धि होगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation