समुद्री सुरक्षा के लिए भारत ने छह देशों के साथ समझौते की पहल की

Jul 25, 2017, 10:25 IST

छह देशों के साथ मिलकर छह एडवांस्ड स्टेल्थ पनडुब्बियां बनाई जायेंगी. भारत के इस रक्षा कार्यक्रम को ‘प्रोजेक्ट 75’ नाम दिया गया है.

ssubmarine

भारत द्वारा समुद्री सुरक्षा के लिए 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से छह देशों के साथ मिलकर ‘प्रोजेक्ट 75’ आरंभ किया गया.

समुद्र के भीतर सुरक्षा के लिए यह भारत द्वारा किया गया सबसे बड़ा समुद्री समुझौता होगा. इस समझौते के तहत शिपयार्ड में 70 हजार करोड़ रुपये की लागत से फ्रांस, जर्मनी, रूस, स्वीडन, स्पेन और जापान के सहयोग से छह एडवांस्ड स्टेल्थ पनडुब्बियां बनाई जायेंगी. भारत के इस रक्षा कार्यक्रम को ‘प्रोजेक्ट 75’ नाम दिया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नवंबर 2007 में इस समझौते की आवश्यकता को समझा गया था. उस समय मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे लेकिन किन्हीं कारणों से यह समझौता अंतिम रूप में नहीं पहुंच सका.

CA eBook

प्रोजेक्ट-75 मुख्य बिंदु

•    इस परियोजना के तहत भारतीय नौसेना पहले छह डीजल-बिजली इंजन से चलने वाली पनडुब्बियां बनवाना चाहता है.

•    इनमें धरती पर मार करने वाली क्रूज मिसाइल, एयर-इंडिपेंडेंट प्रोपल्सन, पानी के अंदर ज्यादा देर तक रहने की क्षमता, भारतीय आयुध और सेंसर जैसी सुविधाओं वाली पनडुब्बियां होनी चाहिए.

•    प्रोजेक्ट-75 के तहत 18 डीजल-बिजली पनडुब्बियां, छह परमाणु हमले में सक्षम हमलावर पनडुब्बियां (एसएसएन) और चार परमाणु ऊर्जा से संचालित पनडुब्बियां भी होंगी जिनमें लम्बी दूरी की परमाणु मिसाइल (एसएसबीएन) लगी हों.

•    इस प्रक्रिया में दो वर्ष का समय लग सकता है.

•    इस समझौते में भारत के साथ फ्रांस, जर्मनी, रूस, स्वीडन, स्पेन और जापान शामिल हैं.

भारत सरकार द्वारा विश्व की अत्याधुनिक पनडुब्बी बनाने वाली छह कंपनियों नैवेल ग्रुप-डीसीएनएस (फ्रांस), थाइसेनक्रुप मैरीन सिस्टम (जर्मनी), रोजोबोरोनएक्सपोर्ट रुबीन डिजाइन ब्यूरो (रूस), नवानतिया (स्पेन), साब (स्वीडन) और मित्सुबिशी-कावासाकी हेवी इंडस्ट्रीज कम्बाइन (जापान) को 'रिक्वेस्ट ऑफ इन्फॉर्मेशन' भेजा है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News