भारत साल 2023 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में 15वें समिट के समापन के बाद अगले वर्षों में होने वाली इस समिट के मेजबान देशों के नामों की घोषणा हुई. सऊदी अरब की तरफ से आयोजित 15वें जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद अब अगला सम्मेलन 2021 में इटली में होगा.
विश्व की बीस बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के संगठन जी-20 को लेकर इस समय की सबसे बड़ी खबर ये है कि भारत अब इस समिट की मेजबानी साल 2023 में करेगा. 2021 में इटली, 2022 में इंडोनेशिया और 2023 में जी-20 समिट की अध्यक्षता भारत करेगा. वहीं साल 2024 में ब्राजील समिट की मेजबानी करेगा.
प्रधानमंत्री ने क्या कहा?
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सभी के लिए कोविड-19 के निदान, उपचार और टीके किफायती और समान तरीके से उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक को खत्म करने पर काम कर रहे हैं. हमारे देश में शेर और चीतों की आबादी बढ़ रही है. हमने साल 2030 तक 26 मिलियन बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने का लक्ष्य रखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे पहले जी-20 समिट में प्रभावी तरीके अपना पक्ष रखा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 नवंबर 2020 को वर्चुअली आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में कहा कि भारत न केवल अपने पेरिस समझौते के लक्ष्यों को पूरा कर रहा है, बल्कि उससे आगे भी बढ़ रहा है.
घोषणा पत्र जारी
जी-20 के सदस्य देशों के नेताओं के दो दिवसीय सम्मेलन के बाद अंतिम घोषणापत्र जारी किया गया. सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने भी भाग लिया. जी-20 रियाद सम्मेलन में नेताओं का घोषणा पत्र दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के शासन प्रमुखों या राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन के समापन पर जारी किया गया.
2023 में मेजबानी भारत करेगा
नेताओं ने यह घोषणा कि साल 2023 में समूह के सम्मेलन की मेजबानी भारत करेगा. पहले साल 2022 में भारत की मेजबानी का फैसला हुआ था. पिछले साल ओसाका में जी-20 के घोषणापत्र में 2022 में भारत में आयोजन की घोषणा की गयी थी.
जी-20 नेताओं ने यह भी कहा कि कोविड-19 महामारी और लोगों की जिंदगियों, रोजी रोटी और अर्थव्यवस्थाओं पर असर के लिहाज से इसके अभूतपूर्व प्रभाव ने ऐसा झटका दिया है कि तैयारियों और कार्रवाई में नाजुकपन सामने आया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation