इन बुनियादी सुविधाओं के विकास और जल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर सहयोग करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए, इस 22 सितंबर, 2020 को आभासी मोड के माध्यम से, भारत और ब्रिटेन के बीच जल साझेदारी फोरम की बैठक आयोजित की गई.
एक आधिकारिक नोट के अनुसार, यूनाइटेड किंगडम में भारतीय उच्चायुक्त, गायत्री इस्सर कुमार ने इन दोनों देशों के बीच हुई वार्ता के लिए उद्घाटन भाषण दिया.
इसके अलावा, जल भागीदारी फोरम की इस बैठक के दौरान, गंगा और ब्रिटिश जल के संबंध में एक समझौता ज्ञापन (MoU) को भी शामिल किया गया.
भारत - ब्रिटेन जल भागीदारी फोरम की इस बैठक के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी
• भारत-ब्रिटेन जल भागीदारी फोरम की बैठक में भारत में 21 वीं सदी के पानी के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए इन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के दृष्टिकोण पर चर्चा की गई.
• भारत के जल संरक्षण कार्यक्रम और अन्य नीतियों जैसेकि, जल जीव मिशन, नमामि गंगे कार्यक्रम, और स्वच्छ भारत मिशन पर भी चर्चा की गई.
• इस सत्र में भारतीय जल क्षेत्र में व्यापार और निवेश के अवसरों को भी प्रदर्शित किया गया.
• यूके विशेषज्ञयों ने यह भी बताया कि, भारत के जल बुनियादी ढांचे के विकास में उनका देश भारत के साथ कैसे सहयोग कर सकता है.
- इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक, राजीव रंजन मिश्र द्वारा दिए गये विशेष संबोधन से हुआ.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation