अमेरिका के आम चुनाव में भारतीय मूल की कमला हैरिस ने यूएस सीनेट का चुनाव जीत लिया है. वह पहली भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्होंने यह चुनाव जीता.
51 वर्षीय कैलिफॉर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने अपनी ही पार्टी की डेमोक्रेट लॉरेटा सांचेज को हरा कर यह चुनाव जीता.
कमला हैरिस के सीनेट में पहुंचने से भारत का प्रतिनिधित्व अब अमेरिकी कांग्रेस के उच्च सदन में भी हो गया है.
कमला हैरिस के बारे में-
- कमला हैरिस बीते दो दशक से ज्यादा वक्त में ऊपरी सदन के लिए चुनी गईं पहली अश्वेत महिला हैं.
- कमला हैरिस यूएस सीनेट में चुनी गई 6वीं अश्वेत प्रत्याशी हैं.
- अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा यूएस सीनेट में चुने गए पांचवें अश्वेत सीनेटर थे.
- वह दो बार कैलिफॉर्निया की अटॉर्नी जनरल रह चुकीं हैं.
- हैरिस अब बारबरा बॉक्सर का स्थान लेंगी.
- बॉक्सर ने सीनेट में दो दशक से ज्यादा वक्त तक अपनी सेवाएं देने के बाद 2014 में रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.
- कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन साइंस की पढ़ाई के लिए चेन्नै से अमेरिका गई थीं.
- कमला के पिता डॉनल्ड जमैका में पले-बढ़े हैं.
- अपने देश के बड़े रिसर्च स्कॉलर में गिने जाने वाले डॉनल्ड ने इकनॉमिक्स की पढ़ाई की.
- कमला का जन्म ओकलैंड, कैलिफॉर्निया में हुआ.
- अमेरिका में ही पढ़ी लिखी कमला हैरिस 2010 में कैलिफोर्निया की पहली महिला अटार्नी जनरल बनी थीं.
- इस पद पर बैठने वाली वह महिला एशियाई महिला थीं.
- वह साल 2014 में दोबारा इस पद पर चुनी गईं.
- कमला की छोटी बहन माया हिलेरी की प्रचार अभियान के तीन प्रमुख सदस्यों में से एक हैं.
- इससे पूर्व निचले सदन प्रतिनिधि सभा में भारतीय मूल के कई प्रतिनिधि अपनी उपस्थिती दर्ज करा चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation