भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने 17 अगस्त 2017 को बुल्गारिया ओपन इंटरनेशनल सीरीज का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया. लक्ष्य सेन ने फाइनल में दूसरे वरीय क्रोएशिया के जोनिमीर दुर्किनजाक को 57 मिनट तक चले मैच में 18-21, 21-12, 21-17 से हराया. लक्ष्य सेन ने 16 अगस्त 2017 को सेमीफाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्ना को सीधे सेट में 21-19, 21-14 से हराया था.
विश्व के नंबर एक जूनियर खिलाड़ी लक्ष्य को हाल ही में पूर्व ऑल इंग्लैंड चैंपियन पीटर गेड की देखरेख में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. पीटर गेड वर्तमान में फ्रांस की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच हैं.
लक्ष्य सेन ने जूनियर नेशनल जीतने के बाद फरवरी 2017 में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर सुर्खियां बटोरीं थीं. उन्हें अगले दो महीनों के दौरान वियतनाम ग्रैंड प्रिक्स और फिर जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में खेलना है.
लक्ष्य सेन के बारे में:
• लक्ष्य सेन का जन्म 16 अगस्त 2001 को हुआ था.
• लक्ष्य सेन उत्तराखंड के अल्मोड़ा के मूल निवासी हैं.
• वे 10 वर्ष की उम्र से बेंगलुरू स्थित 1980 के ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण की अकादमी में बैडमिंटन खेलना सीख रहे हैं.
• लक्ष्य सेन 11 वर्ष के थे तब से उन्हें ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) उनकी सहायता कर रहा है. इस सहायता में उनके लिए फीजियो और ट्रेनर उपलब्ध कराया गया.
• लक्ष्य सेन ने 26 जनवरी 2017 को दूसरी रैंकिंग हासिल की और अब वह जूनियर रैंकिंग में नंबर एक बन गए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation