Boxing World Cup: भारत ने मुक्केबाजी विश्व कप में 3 गोल्ड समेत जीते 9 पदक

Dec 23, 2020, 10:46 IST

भारत की एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने सेमीफाइनल में प्रभावित किया और खिताबी मुकाबले में जर्मनी की स्थानीय मुक्केबाज माया क्लेनहंस को शिकस्त खिलाफ मुकाबला किया.

Indian boxers bag three golds at Cologne Boxing World Cup in Hindi
Indian boxers bag three golds at Cologne Boxing World Cup in Hindi

हाल ही में भारतीय महिला मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा) और मनीष (57 किग्रा) ने जर्मनी में कोलोन मुक्केबाजी विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते. मनीष ने हमवतन साक्षी को 3-2 से हराया जबकि सिमरनजीत ने जर्मनी की माया किलिहान्स को 4-1 से पराजित करके खिताब जीता.

भारत ने इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक जीते और वह संपूर्ण तालिका में दूसरे स्थान पर रहा. भारत की एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर ने सेमीफाइनल में प्रभावित किया और खिताबी मुकाबले में जर्मनी की स्थानीय मुक्केबाज माया क्लेनहंस को शिकस्त खिलाफ मुकाबला किया.

इसी के साथ भारतीय मुक्केबाजों ने अपने 67 दिनों के यूरोप प्रशिक्षण और प्रतियोगिता अभियान को सफलतापूर्वक समाप्त कर दिया. भारत की तरफ से पांच महिला और आठ पुरुष भारतीय मुक्केबाजों ने इटली में मजबूत तैयारी के बाद कोलोन बॉक्सिंग विश्व कप में भाग लिया था. भारतीय मुक्केबाजों की सफलता पर खेल मंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी.

महिला वर्ग में कांस्य पदक

सोनिया लाठेर (57 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा) गौरव सोलंकी (57 किग्रा) और मुहम्मद हसमुद्दीन (57 किग्रा) ने अपने-अपने भार वर्गो में कांस्य पदक जीते.

मुक्केबाजी विश्व कप: पुरुष वर्ग में

पुरुष वर्ग में 19 दिसंबर 2020 को अमित पंघाल (52 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता था. उन्हें फाइनल में वॉकओवर मिला. अनुभवी सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को रजत पदक से संतोष करना पड़ा, क्योंकि चोट के कारण वे फाइनल खेलने के लिए रिंग पर नहीं उतर पाए.

इस प्रतियोगिता में किस-किस देश ने हिस्सा लिया

इस प्रतियोगिता में मेजबान जर्मनी और भारत के अलावा बेल्जियम, क्रोएशिया, डेनमार्क, फ्रांस, मोलडोवा, नीदरलैंड्स, पोलैंड और यूक्रेन के मुक्केबाजों ने भी हिस्सा लिया था. भारत ने बॉक्सिंग में जबरदस्त प्रगति हासिल की है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News