भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Hockey Team) विश्व रैंकिंग की नवीनतम तालिका में एक पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई है. यह उसकी साल 2003 में एफआईएच विश्व रैंकिंग शुरू होने के बाद सर्वोच्च रैंकिंग है.
भारत एफआईएच हॉकी प्रो लीग के पहले तीन दौर में शानदार फॉर्म से पांचवें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंचने में सफल रहा. भारत के आगे बढ़ने से ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना एक स्थान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गया.
भारत ने प्रो लीग के दूसरे सीज़न में अब तक छह मैचों में से दो मैच जीते हैं और दो हारे हैं, इसके साथ ही दो मैच ड्रा भी हुए हैं. भारतीय टीम 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. बेल्जियम 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर, हॉलैंड 11 अंको के साथ दूसरे स्थान पर और ऑस्ट्रेलिया 10 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है.
भारत एफआईएच रैंकिंग में
• भारत 2064 अंकों के साथ एफआईएच रैंकिंग में चौथे स्थान पर है. उसने ओलिंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को पीछे छोड़ा है. अर्जेंटीना के 1964 अंक हैं.
• एफआईएच की ताजा रैंकिंग में विश्व चैम्पियन बेल्जियम (2481 अंक) का शीर्ष स्थान बरकरार है. ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान और हॉलैंड तीसरे स्थान पर है. नीदरलैंड को अक्सर हॉलैंड के नाम संबोधित किया जाता है.
• इस सूची में जर्मनी छठे स्थान पर और इंग्लैंड सातवें पायदान पर, जबकि न्यूजीलैंड 8वें स्थान पर है. साल 2003 में एफआईएच विश्व रैंकिंग शुरू होने के बाद भारत की सर्वोच्च रैंकिंग है.
• भारत महिला वर्ग में 9वें स्थान पर है. नीदरलैंड शीर्ष स्थान पर काबिज है, जबकि उसके बाद आस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, जर्मनी और इंग्लैंड हैं.
टॉप-10 टीम: एक नजर में
रैंकिंग | टीम | अंक |
1 | बेल्जियम | 2481.34 |
2 | ऑस्ट्रेलिया | 2393.58 |
3 | नीदरलैंड | 2237.61 |
4 | भारत | 2064.14 |
5 | अर्जेंटीना | 1964.67 |
6 | जर्मनी | 1926.62 |
7 | इंग्लैंड | 1780.95 |
8 | न्यूजीलैंड | 1580.53 |
9 | स्पेन | 1559.96 |
10 | कनाडा | 1417.37 |
यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस का कहर जारी: साइप्रस में होने वाले शूटिंग वर्ल्ड कप से हटा भारत
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के बारे में
अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) मैदानी हॉकी और इनडोर मैदानी हॉकी को संचालित करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय निकाय है. इसकी स्थापना साल 1924 में हुई थी. एफआईएच का मुख्यालय स्कॉटलैंड में स्थित है. वर्त्तमान में एफआईएच के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा हैं. हॉकी विश्वकप एफआईएच के तत्वधान में ही होता है. इसके अतिरिक्त यह महासंघ कई अन्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित करता है. एफआईएच अपने सदस्य देशों के तहत बने हॉकी महासंघों को मान्यता प्रदान करता है.
यह भी पढ़ें:पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता मारिया शारापोवा ने संन्यास की घोषणा की
यह भी पढ़ें:नाडा ने जेवलिन थ्रो खिलाड़ी अमित दहिया पर लगाया चार साल का बैन
Comments
All Comments (0)
Join the conversation