आयरलैंड में भारतीय मूल के लियो वराडकर ने 15 जून 2017 को सबसे कम उम्र में प्रधानमंत्री का पद ग्रहण करके नया इतिहास रच दिया है.
कैथोलिक बहुल देश के प्रधानमंत्री बनने वाले लियो वराडकर अपने समलैंगिक होने की बात खुलकर करते हैं. लियो वराडकर ने एंडा केनी से पदभार ग्रहण किया.
वे चुनाव में 50 के मुकाबले 57 वोटों के मतों के अंतर से प्रधानमंत्री चुने गए. अपने निर्वाचन के बाद वराडकर ने कहा की मुझे सिर्फ नेतृत्व करने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की सेवा के लिए चुना गया है. मेरी सरकार न तो वामपंथी होगी और न ही दक्षिणपंथी होगी क्योंकि पुराने समय से चला आ रहा यह विभाजन मौजूदा राजनीतिक चुनौतियों का समाधान नहीं करने वाला है.
लियो वराडकर के बारे में:
• लियो वराडकर का जन्म 18 जनवरी 1979 को हुआ था.
• लियो वराडकर ने वर्ष 2015 में समलैंगिक होने की घोषणा की थी. गौरतलब है कि आयरलैंड ने वर्ष 2015 में समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी से बाहर किया था.
• लियो वराडकर अपने पिता अशोक वरादकर के सबसे छोटे बेटे हैं. अशोक वर्ष 1960 के दशक में इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे.
• वे राजनीति में आने से पहले एक डॉक्टर थे तथा वे वर्ष 2007 में सांसद चुने गए.
• लियो वराडकर 22 वर्ष की उम्र में आयरलैंड की राजनीति से जुड़े और 5 साल बाद सांसद चुने गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation