इंडियन पैनोरमा फिल्म फेस्टिवल 15 फरवरी 2017 को पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में आरंभ हुआ.
इसका आयोजन अंडमान एवं निकोबार प्रशासन तथा फिल्म फेस्टिवल निदेशालय द्वारा संयुक्त रूप से कराया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन अंडमान एवं निकोबार प्रशासन के मुख्य सचिव अनिंदो मजुमदार द्वारा किया गया. उद्घाटन किये जाने के बाद तेलगु फिल्म निर्देशक एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली की स्क्रीनिंग की गयी.
पांच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 15 भाषाओँ की फिल्मे दिखाई जायेंगी. इस फिल्म फेस्टिवल का समापन 19 फरवरी 2017 को होगा.
इस फिल्म फेस्टिवल में 16 फरवरी 2017 को कौशिक गांगुली द्वारा निर्देशित बांग्ला फिल्म बस्तु शाप दिखाई जाएगी. तमिल फ़िल्में रेडियोपेटी, इरुधि सुत्रू आदि भी दिखाई जाएगी. हिंदी भाषी फिल्मों में सुल्तान प्रदर्शित की जाएगी.
फिल्म फेस्टिवल निदेशालय
• फिल्म फेस्टिवल निदेशालय भारत में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल आयोजित कराता है. यह इंडियन पैनोरमा फिल्म फेस्टिवल भी आयोजित कराता है.
• हालांकि फिल्मों का चयन तथा उन्हें पुरस्कृत करने का चयन इस संगठन द्वारा नहीं किया जाता. पुरस्कार प्राप्त करने हेतु एक विशेष पैनल का गठन किया जाता है जो फिल्मों का चयन करता है.
• इसका निर्माण भारत सरकार के अधीन कार्यरत सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 1973 में किया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation