Shri Ramayana Yatra rail package: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा 21 जून, 2022 को एक विशेष पर्यटक ट्रेन के माध्यम से 18-दिवसीय श्री रामायण यात्रा शुरू की जा रही है. आईआरसीटीसी की तरफ से पहली भारत गौरव ट्रेन 21 जून 2022 को रवाना होगी. इस यात्रा के तहत पैसेंजरों को श्री रामायण यात्रा कराई जाएगी जोकि 18 दिनों की होगी.
भारत एवं नेपाल के दो पवित्र तीर्थ स्थलों अयोध्या तथा जनकपुर को जोड़ती हुई पहली टूरिस्ट ट्रेन चलायी जा रही है. यह ट्रेन स्वदेश दर्शन के तहत चिन्हित रामायण सर्किट पर भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े स्थलों का पर्यटन कराएगी. बता दें नेपाल स्थित जनकपुर में राम जानकी मंदिर का दर्शन भी ट्रेन टूर में शामिल होगा.
Uncover the places associated with the life of Lord Rama and dwell into divinity with IRCTC Shri Ramayana Yatra tour by Bharat Gaurav Tourist train for 18D/17N starts at ₹62,370/- pp*. For details, visit https://t.co/M77EjFNrvQ @AmritMahotsav
— IRCTC (@IRCTCofficial) May 10, 2022
श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण
श्री रामायण यात्रा ट्रेन तीर्थयात्रियों को उन पवित्र स्थानों तक ले जाएगी जो भगवान राम के जीवन से जुड़े हैं. भारतीय रेलवे ने हाल ही में नेपाल रेलवे के सहयोग से जनकपुर तक रेल सेवा का संचालन शुरू किया है. यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली से 21 जून 2022 को शुरू होगी. यह विशेष पर्यटक ट्रेन पर्यटकों को प्रभु श्रीराम से जुड़े सभी महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों का भ्रमण एवं दर्शन कराएगी. यह पर्यटक ट्रेन दोनों देशों की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत को और ज्यादा मजबूती प्रदान करेगी.
ट्रेन यात्रा बुकिंग
देश के विभिन्न हिस्सों से श्री रामायण ट्रेन यात्रा के लिए 285 बुकिंग पहले ही हो चुकी हैं. सबसे ज्यादा 61 बुकिंग महाराष्ट्र से, 55 बुकिंग उत्तर प्रदेश से तथा 48 बुकिंग राजस्थान से हुई है.
श्री रामायण ट्रेन यात्रा: एक नजर में
• श्री रामायण ट्रेन यात्रा का मुख्य उद्देश्य भक्तों के उन स्थानों पर जाने के सपने को साकार करना है, जहां भगवान राम, देवी सीता और भगवान लक्ष्मण ने 14 साल के वनवास के दौरान वन में कदम रखा था.
• बता दें यात्रा का पहला पड़ाव प्रभु श्री राम का जन्म स्थान अयोध्या होगा जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भरत मंदिर का दर्शन कराया जाएगा.
• इस ट्रेन का अंतिम (last) पड़ाव तेलंगाना में स्थित भद्राचलम होगा. इस अंतिम पड़ाव को दक्षिण की अयोध्या के नाम से भी जाना जाता है.
• यह ट्रेन भ्रमण करने के बाद 18वें दिन दिल्ली वापस पहुंचेगी. ट्रेन द्वारा इस दौरान लगभग 8000 किलोमीटर की यात्रा पूरी की जाएगी.
श्री रामायण यात्रा ट्रेन टिकट की कीमत
आईआरसीटीसी ने इस 18 दिनों की यात्रा के लिए 62370 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया निर्धारित किया है. इसका भुगतान दो साल तक आसान किश्तों में करने का विकल्प भी दिया गया है. आईआरसीटीसी ने टूर की बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु पेटीएम एवं Razorpay जैसी पेमेंट गेटवे फर्मों से समझौता किया है. इससे भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान किश्तों में भी किया जा सकता है. पहले आने वाले 50 फीसदी यात्रियों को यात्रा किराया में पांच फीसदी की छूट मिलेगी.
जानें इसकी खासियत
यात्रियों को इस टूर पैकेज की कीमत में रेल यात्रा के अतिरिक्त शाकाहारी भोजन, एसी होटलों में ठहरने की व्यवस्था, बस द्वारा पर्यटक स्थलों का भ्रमण, गाइड एवं इंश्योरेंस आदि कि सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी. भारतीय रेलवे द्वारा श्री रामायण यात्रा ट्रेन के लिए बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी गई है.
ट्रेन में यात्रियों के मनोरंजन और यात्रा की जानकारी हेतु इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे. बता दें वातानुकूलित पर्यटक ट्रेन में एसी तृतीय श्रेणी के 11 कोच होंगे. ट्रेन में कुल 600 सीटें हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation