भारतीय नौसेना द्वारा विदेशी तैनाती के रूप में तीन युद्धपोतों आईएनएस मुंबई, आईएनएस त्रिशूल और आईएनएस आदित्य 16 मई 2017 को तीन दिन की यात्रा पर सउदी अरब के जेद्दाह पहुंचे.
अपने सऊदी अरब प्रवास के दौरान यह युद्धपोत सऊदी अरब की नौसेना के साथ व्यापक रूप से जुड़ेंगे और तकनीकी आदि पक्षों का आदान-प्रदान करेंगे. पेशेवर बातचीत के अतिरिक्त, खेल एवं सामाजिक आदान-प्रदान भी तय किए जायेंगे. इससे हिन्द महासागर की इन दोनों नौसेनाओं के मध्य आपसी सहयोग और समझदारी बढ़ने के साथ-साथ संबंध मज़बूत होंगे.
यात्रा में शामिल युद्धपोतों में से एक आईएनएस मुंबई पश्चिमी फ्लीट के फ्लैग कमांडिंग ऑफिसर रियर एडमिरल आर. बी. पंडित की अध्यक्षता में आगे बढ़ रहा है.
भारत-सऊदी संबंध
भारत और सऊदी अरब के मध्य मैत्रीपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण संबंध हैं जो दोनों देशों के सदियों पुराने आर्थिक और सामाजिक संबंधों को दर्शाते हैं. दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार में पिछले पांच वर्षों में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गयी है. सउदी अरब में 1.8 मिलियन लोग भारतीय समुदाय के हैं जो वहां रहने वाले किसी भी प्रवासी समुदाय की तुलना में सबसे अधिक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation