नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (NTPC) रामागुंडम, पेडडापल्ली जिले, तेलंगाना में अपने थर्मल पावर प्लांट के जलाशय में 100 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता सहित, भारत के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर प्लांट (तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र) का निर्माण कर रहा है.
यह सौर परियोजना 4.5 लाख फोटोवोल्टिक पैनलों के साथ 450 एकड़ में फैली होगी जिसका भविष्य में विस्तार किया जा सकेगा. इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 423 करोड़ रूपये है और इस परियोजना का लक्ष्य वर्ष, 2022 तक भारत की 175 GW की स्थापित अक्षय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को प्राप्त करना है जिसमें 100 GW की सौर स्थापित क्षमता शामिल है.
यह फ्लोटिंग सोलर प्लांट क्या हैं?
• यह फ्लोटिंग सोलर प्लांट, भूमि-आधारित सौर संयंत्रों के लिए एक ऐसा व्यवहार्य विकल्प है जिसमें जल निकायों की सतह पर फोटोवोल्टिक पैनलों की तैनाती की जाती है.
• ये फ्लोटिंग सोलर प्लांट्स महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में मदद करते हैं जो अक्षय ऊर्जा संयंत्र मालिकों को ग्रिड कनेक्टिविटी, भूमि अधिग्रहण, विनियम के संबंध में झेलनी पड़ती हैं.
• इन फ्लोटिंग सोलर प्लांट्स को स्थापित करने का एक अन्य लाभ जल निकायों का शीतलन प्रभाव है. जिससे इन सौर पैनलों का प्रदर्शन 5-10 प्रतिशत बढ़ जाता है.
• भारत में पहला तैरता हुआ सौर ऊर्जा संयंत्र वर्ष, 2014 में कोलकाता में स्थापित किया गया था.
भारत में विश्व के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी
• हाल ही में, मध्य प्रदेश के अक्षय ऊर्जा मंत्री, हरदीप सिंह डांग ने यह घोषणा की थी कि, 600 मेगावाट की दुनिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का निर्माण मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी पर ओंकारेश्वर बांध में किया जाएगा. इस सौर ऊर्जा संयंत्र में बिजली उका त्पादन वर्ष, 2022-2023 तक शुरू हो जाएगा.
• एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि, इस सौर परियोजना में अनुमानित निवेश 3,000 करोड़ रुपये है.
• ये फ्लोटिंग सोलर एनर्जी पैनल 600 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता पर काम करेंगे.
NTPC लिमिटेड के बारे में
• NTPC लिमिटेड, जिसे पहले राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, भारत में बिजली उत्पादन में तेजी लाने के लिए वर्ष, 1975 से भारत का सबसे बड़ा ऊर्जा समूह है.
• कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत निगमित, NTPC लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है.
• NTPC की फ्लोटिंग सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स कार्बन फुटप्रिंट्स को कम करने और इसकी ऊर्जा के उत्पादन को 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए एक प्रयास है.
• इसने मई, 2010 में भारत की महारत्न कंपनी का खिताब अर्जित किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation