भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल मणिपुर में आरंभ

Feb 14, 2017, 12:41 IST

दो स्थानीय शिक्षकों द्वारा लगभग 40 बच्चों को पढ़ाया जाता है. इसमें पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्र शामिल हैं.

भारत का पहला फ्लोटिंग स्कूल 13 फरवरी 2017 को मणिपुर के लोकटक झील में आरंभ हुआ. इस स्कूल का नाम लोकटक फ्लोटिंग प्राथमिक स्कूल है जो फ्लोटिंग गांव चम्पू खान्गपोक में आरंभ किया गया.

विशेषताएं

•    यह इस प्रकार का भारत का पहला स्कूल है जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना तथा बच्चों में स्कूल छोड़े जाने की दर को कम करना.

•    दो स्थानीय शिक्षकों द्वारा लगभग 40 बच्चों को पढ़ाया जाता है. इसमें पहली से तीसरी कक्षा तक के छात्र शामिल हैं.

•    इसका निर्माण लोकटक झील के मछुआरों की यूनियन तथा एनजीओ पीपल रिसोर्स डेवलपमेंट एसोसिएशन (पीआरडीए) के सहयोग से किया गया.

CA eBook

पृष्ठभूमि

•    इस स्कूल के बनने पर इस क्षेत्र में जो छात्र पहले प्राथमिक शिक्षा भी प्राप्त नहीं कर पाते थे उनके लिए शिक्षा के द्वारा खुले हैं. इससे क्षेत्र में शिक्षा का प्रसार होगा तथा स्कूल छोड़ कर जाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आएगी.

•    इससे पूर्व लोकटक झील (संरक्षण) अधिनियम, 2006 के तहत 700 फ्लोटिंग झोपड़ियों को यहां से हटाया गया था.

•    इसका परिणाम यह हुआ कि मछुआरों को उनके परिवार सहित विस्थापित होना पड़ा तथा उनके बच्चों की शिक्षा का ह्रास हुआ.

लोकटक लेक


•    इसे मणिपुर की लाइफलाइन माना जाता है तथा यह उत्तर-पूर्वीय भारत की ताज़ा पानी की सबसे बड़ी झील है.

•    यह झील यहां मिलने वाली वनस्पति फुम्दी के लिए प्रसिद्ध है.

•    इस झील के पानी का प्रयोग स्थानीय क्षेत्र में सिंचाई, पीने का पानी तथा हाइड्रोपावर उर्जा उत्सर्जित करने के लिए किया जाता है.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News