भारतीय नौसेना की अपतटीय पेट्रोल पोत सुमित्रा 6 दिसंबर 2016 को ऑस्ट्रेलिया के डार्विन पहुंची. पोत देश की तीन दिनों की यात्रा पर है और रॉयल न्यूजीलैंड नेवी इंटरनेशनल नेवल रीव्यू 2016 में हिस्सा लेने के बाद भारत वापस आ जाएगी.
पोत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाना और दोनों देशों के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग को बढ़ाना है.
मुख्य बाते:
• बंदरगाह पर आईएनएस सुमित्रा के रूकने के दौरान दो देशों के बीच आपसी सहयोग और समझ को बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित करने की योजना है. इन गतिविधियों में रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (आरएएन) के साथ पेशेवर मेलजोल और अंतर–उपयोगिता को बढ़ावा देने हेतु चर्चाएं शामिल हैं.
• इस दौरान सरकार और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से बातचीत, समर्थन करने वाली एवं सांस्कृतिक मेलमिलाप और सर्वोत्तम प्रथाओं को भी साझा किया जाएगा.
• वापसी पर, पोत आरएएन जहाजों के साथ पैसेज अभ्यास ( PASSEX) में भी हिस्सा लेगा.
आईएनएस सुमित्रा के बारे में:
• आईएनएस सुमित्रा सरयू श्रेणी के जहाजों में चौथा जहाज है.
• इसका डिजाइन स्वदेशी है और मेसर्स गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, भारत ने इसे बनाया है.
• वर्ष 2014 में इसे नौसेना में शामिल किया गया था. तब से इस जहाज को कई अभियानों का हिस्सा बनाया गया है, इसमें सबसे उल्लेखनीय अभियान रहा है, 'ऑपरेशन राहत'.
• पोत की रेंज 6500 नॉटिकल मील तक की है और इस पर से एक ध्रुव/ चेतक हेलीकॉप्टर का संचालन किया जा सकता है.
• जहाज के कप्तान कैप्टन केपी श्रीशन हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation