International Daughters Day 2021: अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस क्यों मनाया जाता है, जानें इसका इतिहास और महत्व

International Daughter's Day 2021: संयुक्त राष्ट्र ने लड़कियों के महत्व को समझते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया.  

Vikash Tiwari
Sep 26, 2021, 12:41 IST
International Daughter's Day 2021: History and Significance
International Daughter's Day 2021: History and Significance

International Daughter's Day 2021: हर साल सितंबर महीने के आखिरी रविवार को ‘अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस’ (International Daughter’s Day) मनाया जाता है. इस साल 26 सितंबर यानी आज Daughters Day मनाया जा रहा है. हर रिश्ते का एक खास दिन मनाया जाता है, ऐसे में आज बेटी दिवस मनाया जा रहा है. इस दिन को मनाने का एक खास उद्देश्य है.

इस उद्देश्य के तहत पूरी दुनिया में बेटियों को भी बेटे के समान ही महत्व और सम्मान दिया जाए इसलिए यह दिन मनाया जाता है. बेटी की अहमियत उसके माता-पिता से ज्यादा कोई नहीं समझ सकता है. उनके मासूम बचपन को देखकर माता-पिता सारे गम और परेशानियां भूल जाते हैं.

अंतरराष्ट्रीय डॉटर्स दिवस का महत्व

परिवार के सदस्यों के साथ संबंध बनाए रखने में एक बेटी का महत्वपूर्ण किरदार है. जिस समाज में महिलाओं को पुरूष से कमतर माना जाता है उस समाज में बदलाव लाने के लिए इस दिन की महत्वपूर्ण अहमियत है.

डॉटर्स दिवस क्यों मनाया जाता है

बेटियों को समर्पित यह दिन उनकी तारीफ करने और उनको यह बताने के लिए मनाया जाता है कि वे कितनी खास हैं. यह दिन बेटियों के लिए जागरूकता बढ़ाने और समानता को प्रोत्साहित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस दिन को मनाने का मतलब लोगों को जागरूक करना है कि लड़कियों को भी लड़कों की तरह समान अधिकार और अवसर मिलने चाहिए.

डॉटर्स दिवस का इतिहास

संयुक्त राष्ट्र ने समाज में लड़के और लड़कियों के बीच की गहरी खाई को पाटने की पहल की. संयुक्त राष्ट्र ने लड़कियों के महत्व को समझते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को एक दिन बेटियों को समर्पित किया. दुनिया भर के देशों ने संयुक्त राष्ट्र की इस पहल का स्वागत किया. इसके बाद से ही हर देश में बेटियों के लिए एक दिन समर्पित किया गया है. हर देश में डॉटर्स दिवस अलग-अलग दिन मनाया जाता है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News