12 अप्रैल: इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट
विश्व भर में 12 अप्रैल 2016 को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया गया. यह 12 अप्रैल 1961 में 27 वर्षीय पायलट यूरी गैगरिन द्वारा पहली बार अंतरिक्ष में पहुंचने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है.
अन्तरिक्ष में मानव उड़ान की 55वीं वर्षगांठ को संयुक्त राष्ट्र में भी मनाया गया. अब तक अन्तरिक्ष में 536 लोग जा चुके हैं.
यूएन महासभा ने 7 अप्रैल 2011 को प्रतिवर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाये जाने की घोषणा की. इसका उद्देश्य लोगों को अन्तरिक्ष उड़ानों का महत्व, अन्तरिक्ष में की जाने वाली खोजों एवं इसके शांतिपूर्ण उपयोग के बारे में जानकारी प्रदान करना है.
यूरी गैगरिन
• 12 अप्रैल 1961 को यूरी गैगरिन ने 'वोस्ताक-1' नामक अन्तरिक्ष यान बैठ कर पृथ्वी का ऑरबिट पूरा किया था तथा पृथ्वी की कक्षा से बाहर गये थे, इसलिए प्रत्येक वर्ष 12 अप्रैल को इंटनेशनल डे ऑफ ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मनाया जाता है.
• यूरी ने पृथ्वी की कक्षा में 108 मिनट तक चक्कर लगाया. उन्होंने 203 मील की उंचाई पर 27000 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति का सामना किया.
• 1955 में सारातोव शहर में उन्होंने कास्टिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया. साथ ही, वहां के फ्लाइंग क्लब में भर्ती हो कर विमान चलाना भी सीखने लगे.
• मिग-15 ट्रेनिंग जेट के हादसे में यूरी गैगरिन का निधन हो गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation