IPL 2021 Points Table: दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हैदराबाद को हराया

Apr 26, 2021, 11:22 IST

यह आईपीएल का 14वां सीजन है. इस बार आईपीएल की कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड में नहीं खेल पाएगी. 51 दिनों तक चलने वाले इस "महाकुंभ" में 8 टीमें होंगी जो भारत के 6 अलग-अलग शहरों में खेलेंगी. 

IPL 2021 Points Table Team rankings, wins and losses in Hindi
IPL 2021 Points Table Team rankings, wins and losses in Hindi

25 अप्रैल 2021:इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदरबाद के बीच खेला गया. दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 159 रन बनाए. हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 159 रन बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया. सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम ने 8 रन का लक्ष्य रखा था जिसे दिल्ली ने आखिरी गेंद पर हासिल किया.

24 अप्रैल 2021:आईपीएल 2021 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को छह विकेट से हरा दिया. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस सीज़न में पांच मैचों में राजस्थान की यह दूसरी जीत है. वहीं कोलकाता की पांच मैचों में यह चौथी हार है.

22 अप्रैल 2021:आईपीएल 2021 के 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हरा दिया. राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सिर्फ 16.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस सीज़न में आरसीबी की यह लगातार चौथी जीत है. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि आरसीबी ने अपने शुरुआती लगातार चार मैच जीते हैं. 

21 अप्रैल 2021:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 15वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रन से हरा दिया. चेन्नई की आईपीएल 2021 में यह लगातार तीसरी जीत है. वहीं, केकेआर की यह लगातार तीसरी हार है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 220 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स 19.1 ओवर में 202 रन पर ऑलआउट हो गई.

20 अप्रैल 2021:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए. रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. दिल्ली ने 138 रनों के लक्ष्य को 19.1 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

19 अप्रैल 2021:चेन्नई सुपर किंग्स ने 19 अप्रैल 2021 को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 12वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हरा दिया. चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने राजस्थान को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया. चेन्नई की तीन मैचों की यह दूसरी जीत है और अब उसके चार अंक हो गए हैं और वह तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. राजस्थान को तीन मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है और वह तालिका में छठे नंबर पर है.

17 अप्रैल 2021:मुंबई इंडियंस की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है और अब वह चार अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं, हैदराबाद को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 150 रन का स्कोर बनाया और फिर उसने हैदराबाद को 19.4 ओवर में 137 रन पर आलआउट कर दिया. 

16 अप्रैल 2021:चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाए. जवाब में 107 रनों के लक्ष्य को सुपर किंग्स ने 15.4 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

15 अप्रैल 2021:आईपीएल 2021 के 7वें मुकाबले में राजस्थान टीम ने दिल्ली को 3 विकेट से मात देकर सीजन का अपना पहला मुकाबला जीता. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए. दिल्ली की तरफ से रखे गए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम 2 गेंद बाकी रहते 7 विकेट पर 150 रन बनाए.

14 अप्रैल 2021:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के छठे मुकाबले में 14 अप्रैल 2021 को सनराइजर्स हैदराबाद को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से 6 रन से हरा दिया. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 20 ओवरों में आठ विकेट पर 149 रन बनाए थे. हैदराबाद की टीम ने 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 विकेट पर 143 रन ही बना पाई. बैंगलोर की यह लगातार दूसरी जीत है.

13 अप्रैल 2021:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के पांचवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 10 रनों से हरा दिया. मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाए थे. जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना पाई. मुंबई की इस सीजन में पहली जीत है. उसे आरसीबी के खिलाफ पहले मुकाबले में हार मिली थी. केकेआर की यह पहली हार है. कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में सनराइजर्स को हराकर शानदार शुरुआत की थी.

12 अप्रैल 2021:पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2021 के पांचवें मैच में राजस्थान रॉयल्स को 4 रन से हरा दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 217 रन ही बना सकी. बतौर कप्तान सैमसन ने अपने पहले ही मैच में शतक जड़ा. ऐसा करने वाले वे आईपीएल के पहले खिलाड़ी बने. यह आईपीएल में सैमसन की तीसरी सेंचुरी रही.

11 अप्रैल 2021:इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के तीसरे मुकाबले में कोलकाता टीम ने शानदार जीत दर्ज की. उसने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 10 रन से हरा दिया. ये हैदराबाद के खिलाफ उसकी लगातार तीसरी जीत है. इससे पहले कोलकाता ने पिछले सीजन में दोनों मैच जीते थे. मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाए. जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन ही बना सकी.

10 अप्रैल 2021:आईपीएल 2021 का दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने चेन्नई को 7 विकेट से हरा दिया है. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया.  चेन्नई के दिये 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस मुकाबले में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने शानदार बैटिंग की.

09 अप्रैल 2021: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के ओपनिंग मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को 2 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस का 2013 से टूर्नमेंट में पहला मुकाबला नहीं जीत पाने का खराब रेकॉर्ड बरकरार रहा. मुंबई इंडियंस ने नौ विकेट पर 159 रन बनाये थे. मुंबई ने आरसीबी के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे विराट कोहली की टीम ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत मिली. आरसीबी की जीत में डीविलियर्स ने 48 रन की पारी खेलकर महत्वपूर्ण योगदान दिया.

आईपीएल का 14वां सीजन

यह आईपीएल का 14वां सीजन है. इस बार आईपीएल की कोई भी टीम अपने होम ग्राउंड में नहीं खेल पाएगी. 51 दिनों तक चलने वाले इस "महाकुंभ" में 8 टीमें होंगी जो भारत के 6 अलग-अलग शहरों में खेलेंगी. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, चेन्नई के चेपक स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.

आईपीएल पॉइंट्स सिस्टम

लीग चरण के दौरान, प्रत्येक मैच में जीतने वाले पक्ष को दो अंक दिए जाएंगे और कोई भी परिणाम या वॉशआउट नहीं होने की स्थिति में दोनों टीमों को एक अंक दिया जाएगा.

No.

Team

Matches

Win

Loss

Tie

Net RR

Points

1

चेन्नई टीम

5

4

0

0

+1.612

8

2

दिल्ली टीम

5

4

1

0

+0.334

8

3

बैंगलोर टीम

5

4

1

0

+0.096

8

4

मुंबई टीम

5

2

3

0

-0.032

4

5

पंजाब टीम

5

2

3

0

-0.428

4

6

राजस्थान टीम

5

2

3

0

-0.681

4

7

 हैदराबाद टीम 

5

1

3

0

-0.180

2

8

कोलकाता टीम 

5

1

3

0

-0.675

2

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें खेलेंगी. इनमें पंजाब टीम, चैन्नई टीम, हैदराबाद टीम, कोलकाता टीम, दिल्ली टीम, मुंबई टीम, राजस्थान टीम और बैंगलोर टीम शामिल हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News