IPL Auction 2022: तारीख, समय, स्थान, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Feb 11, 2022, 15:09 IST

IPL Auction 2022: इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने नीलामी हेतु 590 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है.

IPL auction 2022: Where and when to watch live telecast
IPL auction 2022: Where and when to watch live telecast

IPL Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीज़न की नीलामी 12 फरवरी और 13 फरवरी 2022 को बेंगलुरु में होगी. इस मेगा ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने नीलामी हेतु 590 खिलाड़ियों की अंतिम सूची जारी कर दी है.

आपको बता दें कि नीलामी हेतु 1,214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था लेकिन बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों की छंटनी की है. छंटनी किए गए खिलाड़ियों में से कुल 370 भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि 220 विदेशी खिलाड़ी हैं.

दो दिन तक चलने वाली इस नीलामी में दस फ्रेंचाइजी के सदस्य अपने लिए टीम चुनेंगे. नीलामी में फ्रेंचाइजियों की ओर से टीम के मालिकों के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्यों के मौजूद होने की संभवना है. जानिए कब, कहां और कैसे देखें नीलामी का लाइव टेलीकास्ट एवं लाइव स्ट्रीमिंग.

नीलामी कितने बजे शुरू होगी?

आईपीएल 2022 की नीलामी का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा.

आईपीएल 2022 की नीलामी कब होगी?

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को होगी.

 

कहां होगी IPL 2022 की नीलामी?

आईपीएल 2022 की नीलामी बेंगलुरु में होगी.

 

आईपीएल 2022 मेगा नीलामी किस समय शुरू होती है?

आईपीएल 2022 नीलामी का लाइव कवरेज 12 फरवरी (शनिवार) को सुबह 11 बजे (IST) से शुरू होगा तथा इसी समय 13 फरवरी (रविवार) को भी होगा.

 

IPL 2022 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग टीवी पर कैसे और कहां देखें?

 

टीवी पर देखने वाले दर्शक नीलामी को आसानी से Star Sports चैनल पर देख सकते हैं. आईपीएल नीलामी (IPL Auction) का सीधा प्रसारण Star Sports चैनल पर किया जाएगा. वहीं आईपीएल नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म हॉटस्‍टार (Hotstar) पर होगी.

 

आईपीएल 2022 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?

IPL 2022 की नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर उपलब्ध होगी.

 

IPL 2022 की नीलामी में कितनी टीमें भाग लेंगी?

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के जुड़ने से आईपीएल में टीमों की कुल संख्या 10 हो गई है. सभी 10 टीमें आईपीएल नीलामी में हिस्सा लेंगी. ये दस टीमें इस साल IPL में हिस्सा लेंगी.

मुंबई इंडियंस (MI)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

पंजाब किंग्स (PBKS)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

राजस्थान रॉयल्स (RR)

गुजरात टाइटन्स

लखनऊ सपर जायंट्स

मेगा नीलामी

खिलाड़ियों की मेगा नीलामी से पहले कुल 33 खिलाड़ियों को रिटेन/चुना गया है. आठ पुरानी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने कुल 27 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि दो नई आईपीएल टीमों ने नीलामी से पहले तीन-तीन खिलाड़ियों को चुना है. इन 10 फ्रेंचाइजी टीमों ने 33 खिलाड़ियों को रिटेन करने हेतु लगभग 338 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी हैं.

590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे

बीसीसीआई की ओर से जारी सूची के मुताबिक 590 खिलाड़ी इस बार मेगा ऑक्शन में उतरेंगे. आपको बता दें कि जिन 590 क्रिकेटर्स की बोली लगने जा रही है, उसमें 228 कैप्ड तथा 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं. इनके अतिरिक्त 7 खिलाड़ी एसोसिएट देशों से भी हैं. इस मेगा ऑक्शन में 370 भारतीय खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, वहीं विदेशी खिलाड़ियों की संख्या कुल 220 है.

यह भी पढ़ें: IPL की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का नाम होगा ‘Gujarat Titans’, जानें सबकुछ

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News