भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने 28 फरवरी 2021 को पोलर सैटलाइट्स लॉन्च व्हीकल - PSLV C51 को ब्राजील के अमेजोनिया -1 उपग्रह और संयुक्त राज्य अमेरिका सहित भारत के 18 अन्य उपग्रहों को श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 10.24 बजे लॉन्च किया.
इस लॉन्च कार्यक्रम के दौरान, इसरो प्रमुख के. सिवन के साथ ब्राजील का प्रतिनिधिमंडल भी सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद था. पृथक्करण के चार चरणों के बाद, PSLV रॉकेट ने ब्राज़ील के एक उपग्रह, ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह, अमेजन -1 को लॉन्च किया.
PSLV रॉकेट के लिए भारत का पहला अंतरिक्ष मिशन वर्ष, 2021 के लिए सबसे लंबा समय रहा है. यह अंतरिक्ष विभाग के तहत भारत सरकार की कंपनी न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का पहला व्यावसायिक मिशन भी है.
NSIL- न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड एक व्यावसायिक व्यवस्था के तहत स्पेसफ्लाइट इंक. यूएसए के साथ इस मिशन को अंजाम दे रहा है.
#PSLVC51 lifts off successfully from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota#ISRO #NSIL #INSPACe #Amazonia1 pic.twitter.com/38WNf5ciIo
— ISRO (@isro) February 28, 2021
ब्राजील के अमेजोनिया -1 उपग्रह के बारे में
यह राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का एक ऑप्टिकल पृथ्वी अवलोकन उपग्रह है. यह लॉन्च किया गया उपग्रह आगे चलकर अमेजन क्षेत्र में वनों की कटाई पर नजर रखने के लिए रिमोट सेंसिंग डाटा प्रदान करके मौजूदा संरचना को और मजबूत और पुष्ट बनाने में मदद करेगा.
PSLV-C51 रॉकेट का प्रक्षेपण
PSLV-C51, जो पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल का 53 वां मिशन है, इसने ब्राजील के अमेजोनिया -1 उपग्रह को प्राथमिक उपग्रह के तौर पर लॉन्च किया. भारत के अंतरिक्ष केंद्र से कुल 18 सह-यात्री उपग्रहों को अंतरिक्ष में छोड़ा गया.
PSLV द्वारा लॉन्च किए गए 18 सह-यात्री उपग्रहों में IN-SPACe से चार उपग्रह शामिल हैं. इन 4 उपग्रहों में से 3, UNITYsats भारत के तीन शैक्षणिक संस्थानों से हैं और अंतरिक्ष किड्ज इंडिया से 1 सतीश धवन सैटेलाइट के संघ से. अन्य 14 उपग्रह न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के हैं.
इसरो प्रमुख ने उपग्रहों के प्रक्षेपण पर दी बधाई
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के प्रमुख के. सिवन ने 18 उपग्रहों के साथ ब्राजील के अमेजोनिया -1 उपग्रह को ले जाने वाले PSLV-C51 के प्रक्षेपण पर ब्राजील की टीम को बधाई दी.
भारत और ब्राजील के बीच मजबूत संबंधों की शुरुआत
इस लॉन्च इवेंट में अपने संबोधन के दौरान ब्राजील के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार मंत्री, मार्कोस सीज़र पोंट्स ने यह उल्लेख किया कि, उनका देश इस उपग्रह पर कई वर्षों से काम कर रहा था और यह ब्राजील के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण मिशन साबित होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation