बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 19 मई 2017 को यूके ह्यूमनटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान एशियन वॉयस चैरिटी अवार्ड्स में एडिटर चॉइस श्रेणी में दिया गया. यह पुरस्कार इंग्लैंड और दूसरे देशों में किये जाने वाले चैरिटी कार्यों की पहचान करता है.
फर्नांडिस को भारत में किये गये समाजसेवी कार्यों के कारण पुरस्कृत किया गया. वे पिछले पांच वर्ष से हैबिटैट फॉर ह्यूमैनिटी के लिए काम कर रही हैं. यह संगठन बेघरों को रहने के लिए घर मुहैया कराकर उन्हें बेहतर जीवन के लिए प्रेरित करता है.
उनके अतिरिक्त, लेखक जेफ्फरी आर्चर को पिछले कई वर्षों से विभिन्न समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर काम करने के कारण लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया.
अन्य विजेता
• स्टार्ट-अप ऑफ़ द इयर: वन काइंड एक्ट
• मोस्ट एंटरप्राईजिंग: एकेडेमी
• सोशल इम्पैक्ट अवार्ड: ग्रैहम लेटन ट्रस्ट
• प्रभावशाली व्यक्ति: मीनल सचदेव
• चैरिटी ऑफ़ द इयर: एंग्जाईटी यूके
• एक्सीलेंस इन सीएसआर: नेशनवाइड बिल्डिंग सोसाइटी
• एडिटर चॉइस अवार्ड: जेफरी आर्चर (लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड), जैकलीन फर्नांडिस (इंटरनेशनल ह्यूमनटेरियन अवार्ड)
इन पुरस्कारों की शुरुआत इंग्लैंड के साप्ताहिक समाचार-पत्र एशियन वॉयस तथा रेटिंग एजेंसी चैरिटी क्लैरिटी द्वारा की गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation