जापान के शाही खानदान के उम्रदराज सदस्य एवं सम्राट अकीहितो के चाचा प्रिंस मिकासा का 100 वर्ष की अवस्था में 27 अक्टूबर 2016 को निधन हो गया.
प्रिंस मिकासा के बारे में-
- इंपीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी के अनुसार प्रिंस मिकासा सम्राट अकीहितो के पिता हीरोहितो के सबसे छोटे भाई थे.
- प्राचीन ओरिएंटल इतिहास के विद्वान मिकासा कॉलेजों में पढ़ाते थे.
- उन्होंने जापान के मिडिल ईस्टर्न कल्चर सेंटर एवं जापान टर्की सोसायटी के मानद अध्यक्ष के तौर पर भी सेवाएं दी.
- सम्राट अकीहितो (82) के अलावा शाही परिवार में केवल चार पुरुष उत्तराधिकारी जीवित बचे हैं.
- इन चार जीवित सदस्यों में सम्राट अकीहितो के भाई, दो बेटे और उनका इकलौता दस वर्षीय पोता हीसाहितो है.
राजवंश में उत्तराधिकारी बनाने पर चर्चा-
- शाही खानदान में पुरुष सदस्यों की घटती संख्या के मद्देनजर महिलाओं को उत्तराधिकारी बनाने पर चर्चा शुरू हो गयी है.
- जापान के 2600 वर्ष पुराने राजवंश में अब तक कोई महिला सम्राट नहीं बनी है.
- सम्राट अकीहितो (82) ने इस वर्ष अगस्त में संकेत दिए थे कि वह अपनी गद्दी छोडऩा चाहते हैं.
- आधुनिक जापान के वर्तमान कानून के तहत ऐसा नहीं किया जाना संभव नहीं है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation