फ्रांस के जीन पियरे लैक्रोइक्स को संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों का महासचिव बनाया गया है. इन्हें एक वर्ष के लिए नियुक्त किया गया है. कार्यकाल 1 अप्रैल 2017 से शुरु होगा.
इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंटोनियो गुटेर्रस ने की. एंटोनियों ने 1 जनवरी 2017 को बान की मून का स्थान लिया था. इसके अलावा, एंटोनियो ने तीन अन्य अधिकारियों के कार्यकाल में विस्तार किए जाने की भी घोषणा की. इनमें शामिल हैं जेफरी फेल्टमैन, राजनीतिक मामलों के अंडर– सेक्रेटरी जनरल, ऑस्कर फर्नांडीज– टारान्को, असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल फॉर पीस बिल्डिंग सपोर्ट और अतुल खरे, अंडर सेक्रेटरी जनरल फॉर फील्ड सपोर्ट. इन सभी का कार्यकाल अब 1 अप्रैल 2018 तक का होगा.
मुख्य बातें
• दो अंडर– सेक्रेटरी जनरल का पद संयुक्त राष्ट्र में सबसे उच्च– प्रोफाइल वाले पदों में से है.
• अपने नए पद में जीन– पियरे लैक्रोइक्स हर्वे लैडसॉस का स्थान लेंगें जो छह साल सेवा देने के बाद मार्च 2017 में अपना पद छोड़ेंगे.
• हार्वे लैडसॉस ने संयुक्त राष्ट्र प्रमुख को सूचित किया कि वे अपने वर्तमान कार्यकाल के समाप्त होने के बाद कार्यकाल में विस्तार के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.
• लैक्रोइक्स ऐसे समय में संयुक्त राष्ट्र के शांतिदूत बनेंगे जब संयुक्त राष्ट्र अपने शांति अभियान में लगे सैनिकों द्वारा किए जाने वाले यौन शोषण के मामलों की बढ़ती संख्या के घोटाले से उबरने के लिए जूझ रहा है.
• इसके अलावा, गुटेर्रस ने एक आंतरिक समीक्षा टीम बनाने की भी घोषणा की जो अंतरराष्ट्रीय निकाय के शांति और सुरक्षा रणनीति, कार्यों और संरचना संबंधी मामलों पर गौर करेगी.
जीन– पियरे लैक्रोइक्स के बारे में:
• 2 मई 1960 को जन्मे, लैक्रोइक्स ने लॉ में बैचलर्स डिग्री और राजनीति विज्ञान में मास्टर्स डिग्री प्राप्त की है.
• वे 1993 से 1995 तक फ्रांस के प्रधानमंत्री के तकनीकी सलाहकार रहे हैं.
• वर्तमान में वे संयुक्त राष्ट्र एवं अंतरराष्ट्रीय संगठन (एनयूओआई) के निदेशक के तौर पर सेवाएं दे रहे हैं.
• कुल मिलाकर, उनके पास 25 से भी अधिक वर्षों का राजनीतिक और राजनियक कार्यों को करने का अनुभव है.
• उन्होंने कई बहुपक्षीय संगठनों, संयुक्त राष्ट्र की गतिविधियों और कार्यक्रमों का काम किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation