केरल ने गैर-संचारी रोगों से संबंधित सतत विकास लक्ष्यों के लिए अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए इस 24 सितंबर, 2020 को यह संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेयस ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए संयुक्त राष्ट्र इंटर-एजेंसी टास्क फोर्स (UNIATF) 2020 पुरस्कार की घोषणा की.
WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्रेयेयस, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, इथियोपिया के प्रेसिडेंट साहले-वर्क ज़ेव्डे और महासभा के अध्यक्ष तिजानी मुहम्मद-बंदे, इस कार्यक्रम के दौरान अन्य वक्ताओं में शामिल थे.
संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार कैसी मान्यता प्रदान करता है?
संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिया गया यह पुरस्कार वर्ष 2019 के दौरान मानसिक स्वास्थ्य, NCD (गैर-संचारी रोग) के नियंत्रण और रोकथाम और NCD-संबंधित व्यापक सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में बहुपक्षीय कार्रवाई करने के लिए हासिल की गई विभिन्न उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करता है.
केरल द्वारा यह पुरस्कार जीतने के कारण
यह पहली बार है जब केरल को इस वार्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है. इस उपलब्धि पर राज्य सरकार ने यह कहा है कि, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रदान किया गया यह पुरस्कार केरल में जीवनशैली संबंधी बीमारियों के नियंत्रण तंत्र और आबादी के एक बड़े हिस्से को प्रदान की गई मुफ्त सेवाओं और उपचार के लिए दी गई मान्यता थी.
इसके अलावा, कैंसर उपचार कार्यक्रम, फेफड़े की बीमारी संबंधी अत्याधुनिक नियंत्रण कार्यक्रम, और पक्षाघात नियंत्रण कार्यक्रम को भी इस पुरस्कार के विचार्थ शामिल किया गया था. केरल राज्य दुनिया भर में बेहतरीन सात स्वास्थ्य मंत्रालयों में से एक है.
संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार जीतने पर केरल सरकार
केरल के स्वास्थ्य मंत्री के. शैलाजा ने इस उपलब्धि पर राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दी है और यह कहा है कि, यह पुरस्कार उनकी अथक सेवा के लिए प्रदान की गई मान्यता है.
यह पुरस्कार जीतने पर एक बयान में, स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि, राज्य सरकार ने जीवन शैली की बीमारियों के इलाज के लिए बुनियादी स्वास्थ्य सार्वजनिक केंद्रों से लेकर अस्पतालों तक सभी स्तरों पर अनेक सुविधाओं की व्यवस्था की है.
उन्होंने आगे यह कहा कि, सरकार और स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोरोना वायरस की मौजूदा अवधि के दौरान मृत्यु दर को नियंत्रित करने में सक्षम थे क्योंकि हम NCD (गैर-संचारी रोगों) पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation