India’s first Dark Sky Reserve: भारत के पहले डार्क स्काई रिजर्व की स्थापना लद्दाख में की गयी गयी है. इस डार्क स्काई रिजर्व की आधिकारिक घोषणा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के प्रशासन द्वारा की गयी है. जो लद्दाख के हानले (Hanle) में स्थापित किया गया है.
इसे डार्क स्काई रिजर्व को, हानले डार्क स्काई रिजर्व (HDSR) नाम दिया गया है. इसके लिए बेंगलुरु में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) इसके स्थापना में मदद की है. इसके सम्बन्ध में पिछले वर्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी-बेंगलुरु के साथ एक MoU पर हस्ताक्षर किये गए थे.
The cluster of six hamlets of #Hanle - Bhok, Shado, Punguk, Khuldo, Naga & Tibetan Refugee habitations within the #Changthang Wildlife Sanctuary situated around the Indian Astronomical Observatory of the @IIABengaluru have been NOTIFIED as
— DIPR Leh (@DIPR_Leh) December 14, 2022
"Hanle Dark Sky Reserve"@lg_ladakh pic.twitter.com/SIsQ5Z0oEd
हानले डार्क स्काई रिजर्व, हाइलाइट्स:
हानले डार्क स्काई रिजर्व के तहत छह बस्तियों (hamlets) को कवर करते हुये इस रिजर्व की क्षेत्र को निर्धारित किया गया है.
हानले डार्क स्काई रिजर्व लद्दाख के हानले में 1,073 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है. यह डार्क स्काई रिजर्व समुद्र तल से 4,500 मीटर स्थित है, जिसे अब अधिकारिक रूप से घोषित कर दिया गया है.
इन हैमलेट्स में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (IIA) के स्वामित्व वाली भारतीय खगोलीय वेधशाला के आसपास स्थित चांगथन वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित भोक, खुल्डो, शादो, पुंगुक, नागा और तिब्बती शरणार्थी क्षेत्र शामिल हैं.
पायलट फेज के तहत, IIA ने 10 टेलीस्कोप खरीदे हैं और उन्हें स्थानीय घरों और आसपास के क्षेत्रो में स्थापित करने की योजना है.
डार्क स्काई रिजर्व क्या है?
इंटरनेशनल डार्क स्काई एसोसिएशन (IDSA) एक अंतरराष्ट्रीय डार्क स्काई रिजर्व (IDSR) को "पर्याप्त आकार के क्षेत्र (कम से कम 700 वर्ग किमी, या लगभग 173,000 एकड़) को परिभाषित करता है. इसमें स्टार नाईट, और रात के असाधारण और सुंदर एनवायरनमेंट के स्पेशल फीचर होते है. जिसमें विशेष रूप से वैज्ञानिक, प्राकृतिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक विरासत समाहित होती है.
डार्क स्काई रिजर्व की पहचान कैसे की जाती है?
IDSA के अनुसार, यह डार्क स्काई साइटों के लिए उपयुक्त क्षेत्र को तभी मान्यता देता है जब यह सार्वजनिक या निजी भूमि हो और वैज्ञानिक, प्राकृतिक, शैक्षिक, सांस्कृतिक, सांस्कृतिक और/या सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए संरक्षित वर्ष के लिए पब्लिक रूप से सुलभ हो.
दुनिया भर में क्या है डार्क स्काई रिजर्व की स्थिति?
डार्क स्काई रिजर्व केवल IDSA द्वारा दिया गया एक नाम है. वर्तमान में, दुनिया भर में 20 डार्क स्काई रिजर्व हैं, जिनमें से 07 यूनाइटेड किंगडम में, 04 फ्रांस में, संयुक्त राज्य अमेरिका और जर्मनी में दो-दो; और न्यूजीलैंड, कनाडा, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया में एक-एक डार्क स्काई रिजर्व है.
इंटरनेशनल डार्क-स्काई एसोसिएशन:
संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित यह एक गैर-लाभकारी संगठन है, जिसकी स्थापना वर्ष 1988 में की गयी थी. इसका मुख्य उद्देश डार्क, स्टार फील्ड नाईट के मूल्यों के बारें में जागरूकता पैदा करना और शिक्षा के माध्यम से उनकी सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation