चंद्र ग्रहण 2019:149 साल बाद बन रहा है यह दुर्लभ संयोग

Jul 16, 2019, 10:12 IST

आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा पर पड़ने जा रहे इस चंद्रग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों समेत इससे जुड़े शोधार्थियों और ज्योतिषविदों में खास उत्साह बना हुआ है. वैज्ञानिकों ने इस खगोलीय घटना के दौरान की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

Representational image
Representational image

इस बार गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर चंद्रग्रहण का असर देखने को मिलेगा, जो गुरु पूजन में बाधक रहेगा. साल 2019 का अंतिम चंद्र ग्रहण 16-17 जुलाई को लग रहा है. चंद्रग्रहण के समय खगोल वैज्ञानिकों के लिए यह जानने का बहुत ही अच्छा मौका होता है कि जब तेजी से चन्द्रमा की सतह ठंडी होगी तो उसके क्या परिणाम होंगे.

आषाढ़ माह की गुरु पूर्णिमा पर पड़ने जा रहे इस चंद्रग्रहण को लेकर वैज्ञानिकों समेत इससे जुड़े शोधार्थियों और ज्योतिषविदों में खास उत्साह बना हुआ है. वैज्ञानिकों ने इस खगोलीय घटना के दौरान की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.

चंद्र ग्रहण 16 जुलाई 2019 को देर रात 01 बजकर 31 मिनट पर शुरू होगा. यह आंशिक ग्रहण सबसे स्पष्ट रूप से सुबह 3:00 बजे नजर आएगा जब चंद्रमा का ज्यादातर हिस्सा ढक जाएगा. चंद्रमा पर यह आंशिक ग्रहण 17 जुलाई को सुबह 4:29 बजे तक रहेगा.

साल का अंतिम चंद्रग्रहण

ग्रहण की बात करे तो, साल 2019 में कुल पांच ग्रहण पड़ेंगे. इसमें तीन सूर्यग्रहण तथा दो चंद्रग्रहण शामिल हैं. साल का पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी और दूसरा सूर्यग्रहण 02 जुलाई को हो चुका है. साल का अंतिम सूर्यग्रहण 26 दिसंबर को होगा. इसके अतिरिक्त साल का पहला चंद्रग्रहण 21 जनवरी को हो चुका है, जबकि अंतिम चंद्रग्रहण 16 जुलाई को हो रहा है.

आंशिक चंद्र ग्रहण क्या होता है?

आंशिक चंद्र ग्रहण उस समय होता है जब सूरज और चांद के बीच पृथ्‍वी घूमते हुए आती है, लेकिन वे तीनों एक सीधी लाइन में नहीं होते. ऐसी परिस्तिथि में चांद की छोटी सी सतह पर पृथ्‍वी के बीच के हिस्‍से की छाया पड़ती है, जिसे अंब्र कहते हैं. चांद के बाकी सभी हिस्‍से में पृथ्‍वी के बाहरी हिस्‍से की छाया पड़ती है, जिसे पिनम्‍ब्र कहते हैं. इस दौरान चांद के एक बहुत बड़े हिस्‍से में हमें पृथ्‍वी की छाया नजर आने लगती है.

149 साल बाद बन रहा है यह दुर्लभ संयोग

इस बार चंद्र ग्रहण एक दुर्लभ संयोग बना रहा है. जो 149 साल पहले 12 जुलाई 1870 को बना था. उस समय गुरु पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण साथ-साथ थे साथ ही शनि ग्रह, केतु और चंद्र के साथ धनु राशि में बैठे थे. इस बार भी ग्रहों की स्थिति बिल्कुल ऐसी ही बन रही है.

 किन-किन देशों में दिखेगा चंद्र ग्रहण?

यह चंद्र ग्रहण पूरे भारत में दिखाई देगा. यह ग्रहण विश्व भर में एशिया, यूरोप, ऑस्‍ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका के अधिकतर हिस्‍सों में दिखाई देगा.

भारत में किन-किन हिस्सों में दिखाई देगा चंद्र ग्रहण?

पूरे भारत में यह चंद्र ग्रहण देखा जा सकता है. लेकिन भारत के पूर्वी क्षेत्र में स्थित बिहार, असम, बंगाल और ओड़िसा में ग्रहण की अवधि में ही चंद्र अस्‍त हो जाएगा.

आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!

गुरु पूर्णिमा

आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं. इस दिन गुरु पूजा का विधान है. इस पूर्णिमा पर शिष्य गुरु की खास पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें तोहफे भेंट करते हैं. गुरु पूर्णिमा वर्षा ऋतु के आरम्भ में आती है. इस दिन से चार महीने तक परिव्राजक साधु-सन्त एक ही स्थान पर रहकर ज्ञान की गंगा बहाते हैं. मौसम की दृष्टि से भी ये चार महीने सर्वश्रेष्ठ होते हैं. ये चार महीने में न अधिक गर्मी और न अधिक सर्दी पड़ती है. इसलिए अध्ययन के लिए उपयुक्त माने गए हैं.

अध्ययन में काफी हद तक आसानी

वैज्ञानिकों के मुताबिक, चंद्रग्रहण पृथ्वी के वायुमंडल में ध्रुवीकरण की प्रक्रिया को समझने में काफी मददगार होता है. इससे अन्य ग्रहों के वातावरण के अध्ययन में काफी हद तक आसानी होती है.

प्राकृतिक आपदाओं का खतरा

ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक ग्रहों की यह दशा तनाव बढ़ा सकती है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक इससे भूकंप, बाढ़ या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाओं का खतरा भी बना हुआ है. इस ग्रहण का प्रभाव आम लोगों पर भी कुछ न कुछ पड़ता है.

यह भी पढ़ें: भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने 22 जीपीएस स्टेशनों की स्थापना की

यह भी पढ़ें: भारतीय वैज्ञानिकों ने उप-शनि जैसे एक ग्रह की खोज की

For Latest Current Affairs & GK, Click here


Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News