ऑस्कर पुरस्कार विजेता मार्टिन लैंडौ का 15 जुलाई 2017 को निधन हो गया. वे 89 वर्ष के थे. उन्होंने अल्फ्रेड हिचकॉक की फिल्म “नॉर्थ बाय नॉर्थवेस्ट” एवं टेलीविज़न सीरीज़ “मिशन इम्पॉसिबल” में अभिनय किया था.
उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने के कुछ समय बाद ही असहज महसूस होने लगा जिससे उनका निधन हो गया. उनके मीडिया मेनेजर द्वारा उनके निधन की जानकारी दी गयी.
उन्होंने टिम बर्टन की फिल्म एड वुड में बेला लुगोसी के किरदार के लिए वर्ष 1994 में अकादमी (ऑस्कर) पुरस्कार जीता.
मार्टिन लैंडौ
• उनका जन्म 20 जून 1928 को हुआ, वे एक अमेरिकी फिल्म एवं टेलीविज़न कलाकार थे.
• उन्होंने 17 वर्ष की आयु में न्यूयॉर्क डेली से कार्टूनिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की. उस समय वे ब्रुकलिन में प्रैट इंस्टिट्यूट में पढ़ रहे थे.
• समाचार पत्र में पांच वर्ष तक कार्यरत रहने के बाद लैंडौ ने अभिनय के क्षेत्र में अपना भाग्य अजमाने के लिए वह नौकरी छोड़ दी.
• 1950 के दशक से उनका फ़िल्मी करियर आरंभ हुआ. उस समय उन्होंने 1959 में नॉर्थ बाय नॉर्थवेस्ट फिल्म में सहायक कलाकार की भूमिका निभाई थी.
• इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न टेलीविज़न सीरीज़ जैसे मिशन इम्पॉसिबल में भी यादगार अभिनय किया. उन्हें इस भूमिका के लिए गोल्डन ग्लोब अवार्ड भी मिल चुका है.
• वे वर्ष 2017 तक हॉलीवुड की विभिन्न फिल्मों और टेलीविज़न कार्यक्रमों में अभिनय करते रहे.
ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामांकन
• वर्ष 1988 में पहली बार टकर: द मैन एंड हिज़ ड्रीम के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता की श्रेणी में नामांकित किया गया.
• इसके बाद वर्ष 1989 में क्राइम्स एंड मिसडेमेनॉर्स के लिए उन्हें ऑस्कर हेतु नामांकित किया गया.
• वर्ष 1994 में एड वुड में बेला लुगोसी के रूप में उनकी सराहनीय सहायक भूमिका के लिए एक बार फिर नामांकित किया गया. इस बार वे ऑस्कर जीतने में सफल रहे. यह स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड एवं गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने में भी कामयाब रही.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation