Mikhail Gorbachev: पूर्व सोवियत संघ (USSR) के पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध राजनेता मिखाइल गोर्बाचेव का 30 अगस्त 2022 को रूस की राजधानी मास्को में निधन हो गया है. मिखाइल गोर्बाचेव का पूरा नाम मिखाइल सर्गेयेविच गोर्बाचेव था. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन सहित दुनियाभर के नेताओं ने गोर्बाचेव के निधन पर दुःख व्यक्त किया है.
अपने शोक सन्देश में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि USSR के नेता के रूप में, उन्होंने तत्कालीन राष्ट्रपति रीगन के साथ दोनो देशों के परमाणु शस्त्रागार को कम करने के लिए काम किया था, दुनिया भर में लोगों की राहत के लिए परमाणु हथियारों की दौड़ को समाप्त करने का प्रयास किया. साथ ही बाइडन ने कहा, गोर्बाचेव के सुधारों ने" एक सुरक्षित विश्व का नेतृत्व किया था.
Former Soviet President Mikhail Gorbachev, who ended the Cold War, dies aged 91, said Russian news agencies: Reuters
(file pic) pic.twitter.com/YzhJi0hodY
— ANI (@ANI) August 30, 2022
मिखाइल गोर्बाचेव के बारे में:
- मिखाइल गोर्बाचेव का जन्म 2 मार्च 1931 में प्रिवोलनोय (तब के सोवियत संघ) में हुआ था. वह राजनीतिक दल इंडिपेंडेंट (Independent) से जुड़े हुए थे.
- वह 1952 में कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य बने और 1955 में मॉस्को विश्वविद्यालय में कानून की डिग्री पूरी की और यहीं पर उनकी मुलाकात साथी छात्रा रायसा टिटारेंको हुई बाद में उन्होंने उनसे शादी कर ली थी.
- गोर्बाचेव सोवियत संघ के अंतिम नेता के रूप में कार्य किया था. उन्होंने वर्ष 1990 से सोवियत संघ के राष्ट्रपति बने थे और 1991 में सोवियत संघ के विघटन तक पद पर रहे.
- वर्ष 1990 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता गोर्बाचेव वर्ष 1988 से 1989 तक सर्वोच्च सोवियत के प्रेसिडियम के अध्यक्ष, 1989 से 1990 तक सर्वोच्च सोवियत के अध्यक्ष, और 1985 से सोवियत संघ की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव के रूप में कार्य किया था.
- वे 1971 में कम्युनिस्ट पार्टी के केंद्रीय समिति के लिए चुने गए, 1978 में सोवियत कृषि नीति को संभाला और 1980 में पूर्ण पोलित ब्यूरो सदस्य बने थे.
- जनवरी 1990 में, गोर्बाचेव निजी तौर पर पश्चिमी जर्मनी के साथ पूर्वी जर्मन के एकीकरण की अनुमति देने के लिए सहमत हुए थे लेकिन बाद में उन्होंने यह विचार त्याग दिया था.
शीत युद्ध समाप्त करने में अहम भूमिका निभाई:
उन्होंने 1986 में, आइसलैंड के रेकजाविक में एक शिखर सम्मेलन में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन को एक प्रस्ताव दिया कि संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत संघ सभी लंबी दूरी की मिसाइलों को खत्म करेंगे. यह शीत युद्ध के अंत की शुरुआत थी.
1990 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित:
मिखाइल गोर्बाचेव को 1990 में शांति प्रक्रिया में उनकी अग्रणी भूमिका के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो आज अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के महत्वपूर्ण हिस्सों की विशेषता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation