Blue Flag Certification: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में जानकारी दी है कि लक्षद्वीप स्थित दो भारतीय समुद्र तटों (beaches) को अंतर्राष्ट्रीय इको-लेबल 'ब्लू फ्लैग' दिया गया है. लक्षद्वीप में स्थित मिनिकॉय थुंडी (Minicoy Thundi) बीच और कदमत बीच (Kadmat beach) को 'ब्लू फ्लैग' टैग दिया गया है. इसके साथ ही भारत में 'ब्लू फ्लैग' बीचों की संख्या 12 हो गयी है.
केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि दो और भारतीय समुद्र तटों ने ब्लू बीच की सूची में जगह बनाई है, जो भारत के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों में शामिल है. यह परिणाम भारत की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है जिसके तहत भारतीय बीचों को स्वच्छ और इको-फ्रेंडली बनाने का प्रयास किया जा रहा है.
Proud moment!
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) October 26, 2022
Two more Indian beaches have made it to the list of Blue Beaches. Minicoy, Thundi Beach and Kadmat Beach - both in Lakshadweep - are the proud entrants in the coveted list of Blue Beaches, an eco-label given to the cleanest beaches in the world. pic.twitter.com/i2bTdB5tJi
'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन क्या है?
दुनिया भर में 'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन ब्लू फ्लैग फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंटल एजुकेशन (FEE) द्वारा दिया जाता है जो एक गैर-लाभकारी संस्था है. इसके मानदंड में गुणवत्ता, सुरक्षा, पर्यावरण शिक्षा, सेवाओं का प्रावधान और सामान्य पर्यावरण प्रबंधन मानदंड शामिल है.
यह संस्था 33 मानदंडो के आधार पर 'ब्लू फ्लैग' सर्टिफिकेशन जारी करता है. प्रतिष्ठित ब्लू फ्लैग समुद्र तट, मरीना और स्थायी नौका विहार पर्यटन के लिए दुनियाभर के सबसे मान्यता प्राप्त स्पॉट है. इसकी शुरुआत वर्ष 1987 में की गयी थी. इसमें अभी तक 48 देशों के 5042 स्पॉट को जगह दी जा चुकी है. वर्ष 2001 के बाद यूरोप के बाहर के बीचों को भी इस लिस्ट में शामिल किया जाने लगा था.
पीएम मोदी ने भी दी बधाई:
पीएम मोदी ने इन बीचों को 'ब्लू फ्लैग' टैग मिलने पर लक्षद्वीप के लोगों को बधाई दी है, उन्होंने ट्वीट के माध्यम से कहा कि 'यह बहुत अच्छा है! इस उपलब्धि के लिए विशेष रूप से लक्षद्वीप के लोगों को बधाई. भारत की तटरेखा उल्लेखनीय है और हमारे लोगों में तटीय स्वच्छता को आगे बढ़ाने के लिए जुनून भी है'. पीएम मोदी ने इससे पहले बीचों की स्वछ्चता की पहल भी की थी.
This is great! Congratulations, particularly to the people of Lakshadweep, for this feat. India’s coastline is remarkable and there is also a great amount of passion among our people to further coastal cleanliness. https://t.co/4gRsWussRt
— Narendra Modi (@narendramodi) October 26, 2022
मिनिकॉय थुंडी (Minicoy Thundi) बीच:
मिनिकॉय थुंडी बीच लक्षद्वीप द्वीपसमूह में सबसे प्राचीन और सुंदर समुद्र तटों में से एक है जो सफेद रेत लैगून से बना हुआ है. यह तैराकों और पर्यटकों के लिए एक फेमस टूरिस्ट प्लेस है.
कदमत बीच (Kadmat beach):
कदमत बीच विशेष रूप से क्रूज पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है जो पानी के खेलों के लिए फेमस है. यहाँ सफेद रेत, नीले लैगून के पानी पर्यटकों को आकर्षित करते है. यह बीच स्थानीय लोगों और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग है.
'ब्लू फ्लैग' लिस्ट में शामिल अन्य भारतीय बीच:
भारत के अब तक 12 बीच इस सूची में शामिल किये गए है जिनमें शिवराजपुर-गुजरात,कासरकोड और पादुबिद्री बीच-कर्नाटक, घोघला बीच-दीव, कप्पड-केरल, रुशिकोंडा- आंध्र प्रदेश, राधानगर- अंडमान और निकोबार, गोल्डन-ओडिशा, कोवलम बीच-तमिलनाडु और पुडुचेरी का ईडन बीच शामिल है.
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा:
इस तरह के सर्टिफिकेशन से देश के इन बीचों पर पर्यटन को बढ़ावा मिलता है. साथ ही देश के अन्य बीच भी इस सूची से जुड़ने की होड़ में लग जाते है. इसके कई लाभ होते है जैसे, इको-फ्रेंडली बीच के निर्माण में मदद मिलती है और देश में क्लीन बीच को भी बढ़ावा मिलता है. 'ब्लू फ्लैग' बीच के स्थानीय लोगों को इसकी मदद से अधिक रोजगार भी मिलता है.
इसे भी पढ़े
इसरो ने अपना पहला कमर्शियल मिशन किया लॉन्च, जानें लॉन्च व्हीकल मार्क 3 (LVM3) M2 की ताकत
Comments
All Comments (0)
Join the conversation