रेल मंत्रालय ने 06 फरवरी 2018 को नई दिल्ली में रेलवे अस्पतालों में आयुष सेवाओं को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये.
रेल मंत्रालय और आयुष मंत्रालय ने बी.आर. सिंह अस्पताल, पूर्वी रेलवे, पेरंबूर रेलवे अस्पताल, दक्षिण रेलवे, उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल, पश्चिम रेलवे के जे. आर. अस्पताल एवं उत्तर-पूर्वी सीमांत रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में आयुष सुविधाओं को बढ़ावा देने का निर्णय किया है.
आयुष सेवाओं से संबंधित मुख्य तथ्य:
- नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई एवं गुवाहाटी क्षेत्रीय अस्पतालों में आयुष सेवाओं को बढ़ावा दिया जायेगा.
- आयुष प्रणाली का परंपरागत ज्ञान उन रेल कर्मियों के लिये मददगार साबित हो सकता है जो बड़ी संख्या में कार्यालय के बाहर तनावपूर्ण ड्यूटी करते हैं.
- रेल मंत्रालय एवं आयुष मंत्रालय के बीच सहयोग औषधि विज्ञान की प्राचीन परंपरा के लाभ फैलाने में काम आयेगा.
- आयुष प्रणाली से तैयार औषधियां कई रोगों के लिये एक सुरक्षित, प्रभावी एवं समग्र उपचार उपलब्ध करवाती हैं.
- रेल मंत्रालय सहमति पत्र के दिशा-निर्देशों के अनुसार बुनियादी ढांचे एवं परिवहन की सुविधायें उपलब्ध करवायेगा जिसमें भूमि एवं भवन, उपकरण, फर्नीचर, आयुष प्रणाली की दवाइयां और कर्मी उपलब्ध करवाना शामिल है.
- मंत्रालय नये भर्ती होने वाले आयुष प्रणाली के चिकित्सकों एवं सह-कर्मियों को प्रशिक्षण उपलब्ध करायेगा.
- आयुष मंत्रालय अपनी ओर से पांच चिन्हित रेलवे अस्पतालों में आयुष प्रणाली के प्रयोग के लिये आवश्यक तकनीकी जानकारी मुहैया करायेगा.
- आयुष मंत्रालय औषधि विज्ञान, दवाइयों के भण्डारण, अस्पतालों के लिये योजना बनाने से संबंधित तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायेगा.
- कर्मियों की नियुक्ति से संबंधित दिशा-निर्देश और भर्ती से संबंधित नियम, पांच रेलवे अस्पतालों में आयुष प्रणाली को लागू करने के लिये आयुष चिकित्सकों एवं सह-कर्मियों को प्रक्रिया संबंधी जानकारी मुहैया कराना साथ ही अनुबंध के आधार पर आयुष चिकित्सकों एवं सहकर्मियों की नियुक्ति के लिये दिशा-निर्देश आयुष मंत्रालय उपलब्ध करायेगा.
वर्तमान में भारतीय रेलवे स्थापना निदेशालय के कर्मी कल्याण कोष के जरिये 126 होम्योपैथिक और 40 आयुर्वेदिक चिकित्सा केंद्रों का संचालन कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation