महिला एवं बाल विकास सचिव राकेश श्रीवास्तव ने 24 जनवरी 2018 को नई दिल्ली में आंगनवाड़ी सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए प्रबंधन सूचना प्रणाली पोर्टल की शुरूआत की.
इस पोर्टल को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय सूचना-विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के सहयोग से विकसित किया है. इसके तहत आंगनवाड़ी सेवी प्रशिक्षण केंद्र (एडब्ल्यूटीसी) या मध्य स्तरीय प्रशिक्षण केंद्र (एमएलटीसी) के जरिये आंगनवाड़ी सेवाएं देने वाले गैर सरकारी संगठन को आवेदन या अनुमान जमा कर सकते हैं.
मुख्य तथ्य:
- पोर्टल के पहले चरण के जरिये गैर सरकारी संगठन अपने-अपने राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों को प्रस्ताव दे सकते हैं.
- राज्य और केंद्र शासित प्रदेश इसके बाद प्रस्तावों पर गौर करेंगे और कार्यक्रम के संचालन के लिए आवश्यक निधियों की सिफारिश करेंगे.
- केंद्र सरकार उसके बाद प्रस्तावों की जांच करके धनराशि जारी करेगी. पोर्टल का यूआरएल http://icds-trg.nic.in है.
आंगनवाड़ी सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में:
- आंगनवाड़ी सेवा प्रशिक्षण कार्यक्रम, एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) के तहत केंद्र द्वारा प्रायोजित योजना है.
- आंगनवाड़ी सेवियों या आंगनवाड़ी सहायकों और निरीक्षकों को एडब्ल्यूटीसी और एमएलटीसी में प्रशिक्षित किया जाता है.
- राज्य सरकारें तथा केंद्र शासित प्रशासन की निगरानी के तहत गैर - सरकारी संगठन चलाते हैं.
- योजना के कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रशासनों को भारत सरकार निधियां जारी करती है.
- नीति आयोग के निर्देशों के अनुसार गैर – सरकारी संगठनों और स्वयं सेवी संगठनों के लिए आवश्यक है कि वे एनजीओ – पीएस पोर्टल पर पंजीकरण कराएं तथा उनके सदस्यों और पदाधिकारियों को पैन और आधार के जरिये प्रमाणित किया जाए.
प्रबंधन सूचना प्रणाली:
प्रबन्धन सूचना प्रणाली एक व्यवसाय जिसमें लोगों, दस्तावेज़ों और प्रौद्योगिकी के प्रक्रम के अनुप्रयोग शामिल हैं. इसके समग्र आंतरिक नियंत्रण का एक सबसेट है जो प्रबन्धन लेखाकारों द्वारा उत्पाद या सेवा की लागत तय करने या व्यापार की व्यापक रणनीति बनाने जैसी व्यापार समस्याएँ सुलझाने के लिए प्रयोग किया जाता है.
प्रबन्धन सूचना प्रणाली आम सूचना प्रणाली से अलग है क्योंकि इसका प्रयोग संगठन में होने वाली परिचालन गतिविधियों पर लागू होने वाली अन्य सूचना प्रणालियों का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है.
पृष्ठभूमि:
उल्लेखनीय है कि सितंबर 2017 में मंत्रालय ने एडब्ल्यूटीसी, एमएलटीसी और ई-लर्निंग मैनुअल के संचालन के संबंध में एक समेकित प्रशिक्षण दिशा-निर्देश को अंतिम रूप दिया था.
यह भी पढ़ें: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने किशोरियों के लिए द्रुत सूचना प्रणाली की शुरूआत की
Comments
All Comments (0)
Join the conversation