जल संसाधन मंत्रालय ने 12 जनवरी 2018 को उत्तर कोयल जलाशय परियोजना पूरा करने के लिए बिहार और झारखंड के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. 1622.27 करोड़ रूपये की अनुमानित उत्तर कोयल जलाशय परियोजना के शेष कार्यों को पूरा करने हेतु भारत सरकार के जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, बिहार तथा झारखंड राज्य के बीच सहमति किया गया है.
परियोजना के बारे में:
- उत्तर कोयल परियोजना का निर्माण 1972 में शुरू हुआ लेकिन बाद में इसे 1993 में रोक दिया गया. यह परियोजना सोन नदी की सहायक नदी उत्तर कोयल नदी पर है और इससे झारखंड के पलामू और गढवा जिलों तथा बिहार के औरंगाबाद और गया जिलो के अत्यधिक पिछड़े तथा सूखे की संभावना वाले क्षेत्रों में वार्षिक रूप से 1,11,521 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई हो सकेगी.
- 1622.27 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत में से 1013.11 करोड़ रूपये भारत सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत दीर्घकालिक सिंचाई कोष (एलटीआईएफ) से अनुदान के रूप में दिए जाएंगे.
- बिहार और झारखंड के हिस्से के 609.16 करोड़ रूपये के शेष कार्य की लागत में से 365.5 करोड़ रूपये यानी 60 प्रतिशत एलटीआईएफ से केंद्र सरकार देगी और इस तरह केंद्र का कुल हिस्सा 1378.61 करोड़ रूपये हो जाएगा. लागत की 40 प्रतिशत शेष राशि 243.66 करोड़ रूपये का वहन राज्य नाबार्ड द्वारा दिए गए ऋण से करेंगे. यह परियोजना शुरू होने की तिथि से 30 महीने की अवधि में पूरी की जानी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation