आंचल ठाकुर स्कीइंग में अंतराष्ट्रीय पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं, साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्कीइंग में भारत का यह पहला पदक है. आंचल ठाकुर ने तुर्की में हुई एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्कीइंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. आंचल ठाकुर ने 'अल्पाइन एडर-3200 कप' टूर्नामेंट में यह पदक अपने नाम किया है.
पृष्ठभूमि:
भारत में शीतकालीन खेलों को कम महत्व दिया जाता है. लेकिन अबतक भारत में गुमनाम रहे स्कीइंग खेल के भी अब अच्छे दिन आएंगे. भारत में इस खेल के प्रति जागरूकता की कमी है. भारत में स्कीइंग जैसे खेलों के लिए मूलभूत सुविधाओं की कमी है.
आंचल ठाकुर:
• आंचल ठाकुर हिमाचल प्रदेश के मनाली में एक छोटे से गांव बुरुआ की रहने वाली हैं.
• आंचल ठाकुर को अपनी शुरुआती ट्रेनिंग अपने पिता से ही मिलीं.
• उनके पिता रोशन ठाकुर स्कीइंग में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रहे हैं और शीतकालीन खेल महासंघ के महासचिव हैं.
• वे आगे के ट्रेनिंग के लिए सातवीं क्लास से ही यूरोप, अमरीका, न्यूज़ीलैंड, कोरिया में जाती रही हैं.
• आंचल ठाकुर अब वर्ष 2018 और वर्ष 2022 में होने वाले ओलंपिक में भी खेलना चाहती हैं.
स्कीइंग:
स्कीइंग बर्फ़ पर यात्रा करने की एक विधि है जिसमें पाँव के नीचे स्की (लकड़ी, धातु या प्लास्टिक के तंग तख़्ते) बांधकर उन्हें बर्फ़ पर फिसलाया जाता है. आधुनिक युग में यह एक प्रकार का खेल माना जाता है. इसमें ऐसे जूते पहने जाते हैं जो विशेष कुंडियों के ज़रिये नीचे स्कीओं से जुड़ जाते हैं. स्कीबाज़ी में अक्सर दोनों हाथों में सहारे के लिए एक-एक छड़ी पकड़ी जाती है.
एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने
बर्मिंघम 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी करेगा
Comments
All Comments (0)
Join the conversation