INS Mormugao: स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर INS 'मोरमुगाओ' हुआ कमीशन, जानें इसके बारें में
INS Mormugao: स्वदेशी रूप से डिजाइन, स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर P15B श्रेणी के दूसरे युद्धपोत INS मोरमुगाओ (INS Mormugao) को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया गया. इसे वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा पूर्ण स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया. जानें क्या है इसकी ताकत?

INS Mormugao: स्वदेशी रूप से डिजाइन, स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर P15B श्रेणी के दूसरे युद्धपोत INS मोरमुगाओ (INS Mormugao) को मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में कमीशन किया गया. इसे डिफेन्स मिनिस्टर राजनाथ सिंह की उपस्थिति में शामिल किया गया.
इसे इंडियन नेवी की संस्था वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो द्वारा पूर्ण स्वदेशी रूप से डिज़ाइन किया गया और इसका निर्माण मुंबई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) द्वारा किया गया है.
Attended the Commissioning Ceremony of INS Mormugao in Mumbai. The warship, packed with state-of-the-art weapons & sensors, will enhance country’s maritime capabilities & secure national interests.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 18, 2022
Our aim is to make India an indigenous ship building hub.https://t.co/je9O1kVt0p pic.twitter.com/6Nrk6EMudJ
स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर, हाइलाइट्स:
आईएनएस मोरमुगाओ (INS Mormugao), MDL द्वारा निर्मित चार ‘विशाखापत्तनम’ श्रेणी के विध्वंसक में से दूसरा है जिसको औपचारिक रूप से कमीशन किया गया है.
इस डिस्ट्रॉयर की लंबाई में 163 मीटर और चौड़ाई में 17 मीटर है, जो अत्याधुनिक हथियारों और सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों से लैस है. इसकी डिस्प्लेसमेंट क्षमता 7,400 टन तक की है.
INS मोरमुगाओ जहाज में एक मॉडर्न निगरानी रडार भी लगा है जो इस पर लैस हथियार प्रणालियों को टार्गेटेड डेटा प्रदान करता है.
यह एंटी-सबमरीन तकनिकी से भी लैस है इसमें स्वदेशी रूप से विकसित रॉकेट लॉन्चर्स, एएसडब्ल्यू हेलिकॉप्टर और टॉरपीडो लॉन्चर्स शामिल है.
इसका नाम वेस्टर्न घाट के ऐतिहासिक पोर्ट सिटी गोवा के नाम पर रखा गया है. इसे चार पॉवरफुल गैस टर्बाइनों द्वारा संचालित किया जाता है.
INS मोरमुगाओ 30 क्नोट्स (knots) की अधिकतम गति से सफ़र कर सकता है. इसे 300 कर्मियों के रहने की क्षमता के साथ विकसित किया गया है.
प्रोजेक्ट 15B:
भारतीय नौसेना ने प्रोजेक्ट 15B के तहत, कोलकाता श्रेणी के तीन निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS कोलकाता, INS कोच्चि, और INS चेन्नई का निर्माण कर रहा है. ये जहाज आईएनएस दिल्ली, आईएनएस मैसूर और आईएनएस मुंबई से एडवांस है.
जनवरी 2011 में स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर के लिए अनुबंध किया गया था. इसके तहत आईएनएस विशाखापत्तनम (Pennant D66) को नवंबर 2021 में नेवी में शामिल किया गया था.
P15B डिस्ट्रॉयर विज़न:
P15B डिस्ट्रॉयर का निर्माण, इंडियन ओसियन में भारतीय नैसेना की क्षमता को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से किया गया है. यह हिन्द जल क्षेत्र में फर्स्ट रिस्पान्डर और सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं को मजबूत करने के लिए किया गया है.
स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर, इतिहास:
इस स्टील्थ गाइडेड-मिसाइल डिस्ट्रॉयर को 17 सितम्बर, 2016 को लांच किया गया था. इसका वाटर ट्रायल 19 दिसम्बर, 2021 को गोवा मुक्ति के 60वीं वर्षगांठ पर किया गया था.
इसे 18 दिसम्बर को इस लिए लांच किया गया क्योंकि इसी दिन गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त किया गया था जिसे ऑपरेशन विजय नाम दिया गया था.
इसे भी पढ़े:
चाहत अरोड़ा ने महिलाओं की 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्विमिंग में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS