केंद्र सरकार ने 10 फरवरी 2017 को स्कूली बच्चों में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए मिशन XI पहल की शुरुआत की.
इस कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के अध्यक्ष प्रफुल पटेल की उपस्थिति में नई दिल्ली में की.
मिशन XI मिलियन की विशेषताएं
• इसका उद्देश्य देश के प्रत्येक हिस्से से 11 मिलियन बच्चों में फुटबॉल के लिए जुनून पैदा करना है.
• इसे देश का सबसे बड़ा स्कूली खेल आउरीच प्रोग्राम माना जा रहा है.
• यह मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भारत में फुटबॉल को खेल का विकल्प बनाने के विजन से प्रेरित है.
• अपनी तरह के पहले पहल में, यह प्रोग्राम फुटबॉल जैसे अच्छे केल को खेलने, अच्छी आदतें सीखने और टीमवर्क एवं खिलाड़ी की भावना के महत्वपूर्ण सबक सीखने के लिए प्रोत्साहित करेगा.
• मिशन का डिजाइन अंतरराष्ट्रीय खेल विशेषज्ञता और हमारे विशाल एवं विविधताओं से भरे देश की जमीनी हकीकतों को मिलाकर तैयार किया गया है.
• मिशन के अप्रोच में स्कूल के प्राचार्यों और खेल शिक्षकों के साथ मिल कर काम करना और उन्हें अपने स्कूल के बच्चों को नियमित रूप से फुटबॉल के खेल को खेलने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है.
• मिशन का फोकस उन खेलों पर होगा जो अलग– अलग आकार वाले मैदानों और परिस्थितियों में खेले जा सकें. मुख्य फोकस छोटे आकार वाले खेलों पर होगा.
• मिशन XI मिलियन का मुख्य विचार यह है कि प्रत्येक बच्चे को विश्व के सबसे लोकप्रिय खेल को खेलने का अवसर मिले.
• मिशन XI मिलियन का लक्ष्य अभिभावकों और स्कूलों को, उनके बच्चों के लिए वास्तव में फुटबॉल को नियमित खेल बनाने के लिए रणनीतियों के बारे में जानकारी और उपकरणों से लैस करना है.
• मिशन को सितंबर 2017 तक देश के सभी 29 राज्यों के 37 से भी अधिक शहरों और 12,000 स्कूलों में लागू किया जाएगा.
• यह तीन चरणों में होगा– शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों के लिए सम्मेलन, स्कूल में कराई जाने वाली गतिविधियां और फुटबॉल महोत्सव.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation