हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और MIT के रिसर्चर्स ने एक नया फेस मास्क विकसित किया है जो यह पता लगा सकता है कि, पहनने वाले को लगभग 90 मिनट के भीतर COVID-19 इन्फेक्शन हुआ है या नहीं.
इस फेस मास्क को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में विस इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल इंस्पायर्ड इंजीनियरिंग के इंजीनियरों द्वारा डिजाइन किया गया है.
इन इंजीनियरों ने एक ऐसा फेस मास्क तैयार किया है जो मास्क पहनने वाले में लगभग 90 मिनट के भीतर हुए कोविड -19 इन्फेक्शन का निदान कर सकता है. ये मास्क्स छोटे, डिस्पोजेबल सेंसर के साथ एम्बेडेड होते हैं जिन्हें कपड़ों में भी शामिल किया जा सकता है या फिर, अन्य वायरसेस का पता लगाने के लिए अनुकूलित किया जा सकता है.
यह फेस मास्क टेस्ट COVID-19 का पता कैसे लगाता है?
• नर्व टॉक्सिन्स सहित बैक्टीरिया या वायरल न्यूक्लिक एसिड, जहरीले रसायनों का पता लगाने के लिए सिंथेटिक बायोलॉजी सेंसर की एक विस्तृत श्रृंखला को फ्रीज-ड्राई और पेपर मास्क में एम्बेड किया गया है. फ्रीज-ड्राइड सेंसर्स में ये घटक सिलिकॉन इलास्टोमेर से घिरे होते हैं.
• इस मास्क में एक छोटा जलाशय भी लगा होता है जिसे मास्क पहनने वाला व्यक्ति अपना परीक्षण शुरू करने के लिए, जब तैयार होता है तो वह एक बटन दबाता है.
• अब, पानी सेंसर के फ्रीज-ड्राइड घटकों को सक्रिय करता है, जो मास्क के अंदर सांस की बूंदों का आकलन करता है और यह मास्क पहनने वाला 90 मिनट के भीतर परिणाम देख सकता है. ये परिणाम इस मास्क के अंदर निजी तौर पर प्रदर्शित होते हैं.
• इन सेंसरों को किसी अन्य फेस मास्क में फिट किया जा सकता है या लैब कोट जैसे कपड़ों में भी फिट किया जा सकता है जो स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों के वायरस और रोगजनकों के संपर्क की निगरानी में मदद कर सकते हैं.
क्या फेस मास्क COVID-19 टेस्ट प्रभावी है?
• अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के एक शोध वैज्ञानिक ने यह उल्लेख किया है कि, यह फेस मास्क उतना ही प्रभावी है जितना कि, COVID-19 का पता लगाने के लिए गोल्ड स्टैंडर्ड RT-PCR परीक्षण. यह COVID-19 का पता लगाने के लिए एंटीजन टेस्ट जितना ही तीव्र है.
ये फेस मास्क कब उपलब्ध होंगे?
• इस अध्ययन के शोधकर्ताओं ने वर्तमान में इस तकनीक का पेटेंट करवाने के लिए अपना दावा दायर किया है और सक्रिय रूप से ऐसी कंपनियों की तलाश कर रहे हैं जो COVID-19 का पता लगाने के लिए इन फेस मास्क के निर्माण के लिए साझेदारी कर सकें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation