मोदी कैबिनेट विस्तार 2021: मोदी सरकार को मिली 11 महिला मंत्री, 2004 के बाद सबसे ज्यादा

Jul 9, 2021, 10:47 IST

यह पिछली किसी भी सरकार के मुकाबले महिला मंत्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले 2004 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी 11 महिला मंत्री शामिल थीं, जबकि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दोनों कार्यकालों में महिला मंत्रियों की अधिकतम संख्या 10 तक ही पहुंच पाई थी.

Modi Government gets 11 Women Ministers, Highest since 2004
Modi Government gets 11 Women Ministers, Highest since 2004

केंद्रीय मंत्रिपरिषद में 07 जुलाई 2021 को बड़ा फेरबदल किया गया. कुल 43 नए नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली. नए मंत्रीमंडल में सात और महिला मंत्रियों को शामिल किया गया. इसके साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार में महिला मंत्रियों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. नरेंद्र मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान भी मंत्रिपरिषद में नौ महिला मंत्री थीं, जिनमें छह कैबिनेट में थीं.

यह पिछली किसी भी सरकार के मुकाबले महिला मंत्रियों की सबसे ज्यादा संख्या है. इससे पहले 2004 में तत्कालीन पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में भी 11 महिला मंत्री शामिल थीं, जबकि मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दोनों कार्यकालों में महिला मंत्रियों की अधिकतम संख्या 10 तक ही पहुंच पाई थी.

छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी

भाजपा की मीनाक्षी लेखी, शोभा कारंदलजे, दर्शना जरदोश, अन्नपूर्णा देवी, प्रतिमा भौमिक, भारती पवार और अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली. इनमें अनुप्रिया को छोड़कर सभी छह नेता पहली बार केंद्रीय मंत्री बनी हैं.

चार महिला पहले से कैबिनेट मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पहली सरकार में अनुप्रिया स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री थीं. इन सात महिला नेताओं को मंत्रियों के अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और रेणुका सिंह सरूता पहले ही मंत्रिपरिषद में शामिल हैं.

महिला मंत्री और उनका महकमा

निर्मला सीतारमण-वित्त और कॉरपोरेट अफेयर्स

स्मृति ईरानी-महिला एवं बाल विकास मंत्रालय

साध्वी निरंजन ज्योति-उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्य मंत्री, और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री

अनुप्रिया सिंह पटेल-वाणिज्य मंत्रालय में राज्य मंत्री

शोभा करंदलाजे-कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

मीनाक्षी लेखी-विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री, और संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री

दर्शना विक्रम जरदोश-कपड़ा मंत्रालय में राज्य मंत्री, और रेल मंत्रालय में राज्य मंत्री

रेणुका सिंह सरुता-जनजातीय मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री

अन्नपूर्णा देवी-शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

प्रतिमा भौमिक-सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री

डॉ. भारती प्रवीण पवार-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News