दैनिक करेंट अफेयर्स की ताजा जानकारी के लिए जागरण जोश डॉट कॉम द्वारा प्रस्तुत है मॉर्निंग करेंट अफेयर्स. इसके माध्यम से आप एक ही स्थान पर संक्षेप में करेंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
दिल्ली-मुंबई रूट पर विशेष राजधानी ट्रेन आरंभ की गयी
भारतीय रेलवे ने 16 अक्तूबर 2017 से दिल्ली-मुंबई के बीच एक विशेष राजधानी ट्रेन आरंभ की है. इसका उद्देश्य दोनों मेट्रो शहरों के यात्रियों को त्वरित और सुविधाजनक रेल सेवा उपलब्ध कराना है. रेलवे द्वारा चलाई गयी नई रेल सेवाओं में डायनामिक फेयर सिस्टम लागू नहीं होगा.
भारत के पहले ओलंपिक तैराक शमशेर खान का निधन
भारत के पहले ओलंपिक तैराक शमशेर खान का आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वे 87 वर्ष के थे. 1956 मेलबर्न ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खान ने गुलमुर में रेपल्ले के पास स्थित एक छोटे से गांव इस्लामपुर के अपने घर में अंतिम सांस ली.
वेट्टर और स्टेफानीदी यूरोप के सर्वश्रेष्ठ एथलीट चुने गए
ग्रीस ओलंपिक की पोल वॉल्ट चैम्पियन इकातेरिनी स्टेफनिडी को गोल्डन ट्रैक्स-2017 में यूरोप की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट का पुरस्कार दिया गया. जर्मनी के भाला फेंक विश्व चैम्पियन जोहाने वेट्टर को सर्वश्रेष्ठ पुरुष एथलीट का खिताब दिया गया.
गुरदासपुर सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को हराया
पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने भाजपा को गुरदासपुर संसदीय सीट पर उपचुनाव में शिकस्त दी. कांग्रेस उम्मीदवार सुनील जाखड़ ने एक लाख 93 हजार 219 मतों के अंतर से जीत हासिल की. चुनाव अधिकारियों ने बताया कि जाखड़ को चार लाख 99 हजार 752 मत मिले.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation